— ऐसे किसानों के प्रति मोरचा ने जताया आभार — चीनी मिल प्रबंधन पर गन्ना किसानों का करीब एक अरब बकाया रीगा : संयुक्त किसान संघर्ष मोरचा ने खेत से सड़क तक संघर्ष कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के अधिकांश किसानों द्वारा गन्ना की खेती बंद कर दिये जाने की सराहना की है.ऐसे किसानों के प्रति आभार जताया है. मोरचा की एक बैठक स्थानीय किसान भवन में हुई, जिसमें गन्ना की खेती बंद कर मोरचा के लिये गये निर्णयों का समर्थन करने को ले एक प्रस्ताव पारित कर किसानों की प्रशंसा की गयी. वक्ताओं ने कहा कि पूर्व के एवं नये सत्र के गन्ना मूल्य का भुगतान नहीं किया गया है. पूर्व का पैसा बकाया तो हैं हीं, नये सत्र में दिये गये गन्ना का मूल्य एक भी किसान को भुगतान नहीं किया गया है, जबकि होली पर्व काफी नजदीक है. इस तरह से होली के पूर्व किसानों का भुगतान नहीं किया गया तो 20 मार्च को मिल का घेराव करने के साथ हीं सड़क पर संघर्ष किया जायेगा. वक्ताओं ने कहा कि मिल पर गन्ना किसानों का करीब एक करोड़ रुपये बकाया हो गया है. इससे सरकार के साथ-साथ जिला प्रशासन व मिल प्रबंधन को भी अवगत कराया जायेगा. बता दें कि किसानों के हित में खेत से सड़क तक के संघर्ष के तहत मोरचा ने प्रखंड मुख्यालय में सड़क जाम करने के साथ हीं वसंतपट्टी में धरना व बसबिट्टा में आमसभा का आयोजन किया था. मौके पर मोरचा के संस्थापक डा आनंद किशोर, अध्यक्ष राम कैलाश सिंह, चंदेश्वर चौधरी, मोहन राम, कृष्ण सिंह, रामबाबू सिंह, कौशल सिंह, राम सूरत सिंह व त्रिपुरारी मोहन शर्मा समेत अन्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
किसानों ने बंद की गन्ना की खेती
— ऐसे किसानों के प्रति मोरचा ने जताया आभार — चीनी मिल प्रबंधन पर गन्ना किसानों का करीब एक अरब बकाया रीगा : संयुक्त किसान संघर्ष मोरचा ने खेत से सड़क तक संघर्ष कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के अधिकांश किसानों द्वारा गन्ना की खेती बंद कर दिये जाने की सराहना की है.ऐसे किसानों के प्रति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement