फोटो-21 आवेदन पर गौर करते एसपी– एसपी के जनता दरबार में फरियादियों की गुहार– आवेदन पर गौर कर एसपी ने दिया निर्देशसीतामढ़ी : सर, मुझे इंसाफ चाहिए. बहन के हत्यारे केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं. सर, मेरी मदद कीजिए केस के आइओ अनुसंधान में कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं. गुरुवार को समाहरणालय स्थित एसपी के जनता दरबार का कुछ ऐसा ही देखने को मिला. फरियादी हाथ में आवेदन लिए अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे थे. इनमें महिलाओं की भी अच्छी खासी संख्या थी. एसपी हरि प्रसाथ एस एक एक फरियादियों के आवेदन पर गौर कर संबंधित थानाध्यक्ष एवं आइओ को निर्देश दे रहे थे. रून्नीसैदपुर थाना के ओलीपुर निवासी सहजाद आलम ने आवेदन में कहा कि वह अपनी मृतका बहन फरजाना खातून के लिए इंसाफ मांग रहा है. हत्या में आरोपित टुनटुन राय, मुन्नी देवी एवं मोबीन आजाद को स्थानीय पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है. आरोपितों द्वारा केस वापस नहीं लेने पर तरह तरह की धमकी दे रहा है. बेला थाना क्षेत्र के बाया गांव निवासी 70 वर्षीय श्रीचंद्र महतो ने बताया कि उसकी संपत्ति हड़पने के लिए उसका पट्टीदार अच्छे लाल महतो तरह तरह से झूठे मुकदमे में फंसा रहा है. उसने पत्नी के अपहरण का झूठा केस कर दिया. डुमरा थाना के लगमा निवासी अशोक सहनी का आरोप था कि उसके खेत से आलू का फसल उखाड़ दिया गया. इसको लेकर कविलाश सहनी समेत छह के विरुद्ध थाने में शिकायत दर्ज करायी, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
BREAKING NEWS
सर, बहन के हत्यारों से बचाइये
फोटो-21 आवेदन पर गौर करते एसपी– एसपी के जनता दरबार में फरियादियों की गुहार– आवेदन पर गौर कर एसपी ने दिया निर्देशसीतामढ़ी : सर, मुझे इंसाफ चाहिए. बहन के हत्यारे केस वापस लेने का दबाव बना रहे हैं. सर, मेरी मदद कीजिए केस के आइओ अनुसंधान में कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं. गुरुवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement