29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पड़ोसियों के सहयोग से बचती रही सिमरत की इज्जत

फोटो नंबर-41, सिमरत के नाना के घर का बंद दरवाजा — सिमरत के नाम पर करोड़ों की जमीनसीतामढ़ी : अपने सौतेला पिता के नापाक इरादा से वाकिफ होने के बाद सिमरत पड़ोसियों के सहयोग से कई माह तक अपनी इज्जत बचाती रही. हालांकि अंत में वह अपने सौतेला पिता शमीम के हवस का शिकार होकर […]

फोटो नंबर-41, सिमरत के नाना के घर का बंद दरवाजा — सिमरत के नाम पर करोड़ों की जमीनसीतामढ़ी : अपने सौतेला पिता के नापाक इरादा से वाकिफ होने के बाद सिमरत पड़ोसियों के सहयोग से कई माह तक अपनी इज्जत बचाती रही. हालांकि अंत में वह अपने सौतेला पिता शमीम के हवस का शिकार होकर बरबाद होती चली गयी. सिमरत ने पुलिस को बताया कि वह अपनी मां व शमीम के साथ सबसे पहले ढ़ाका केआजाद चौक स्थित एक किराया के मकान में रही. उसकी मां के जिद पर आजाद चौक पर हीं एक जमीन सिमरत के नाम पर डेढ़ कठा जमीन खरीदी गयी. वर्तमान में वह जमीन करोड़ों की है. तीन वर्ष पूर्व शमीर उसकी मां को घुमाने के बहाने ले गया. चार दिन बाद लौटा तो बताया कि उसकी मां की मौत हो गयी. उसने खुशबू का दाह संस्कार हिंदू रीति रिवाज से कर दिया है. कुछ दिन बाद से शमीम उसके साथ गलत संबंध बनाने का प्रयास करने लगा. विरोध करने पर वह उसे सिलीगड़ी से 35 किमी दूर एक मकान पर ले गया. वहां भी वह संबंध बनाने का प्रयास करता था. तब उसने पड़ोसियों को बताया कि उसके पिता उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाना चाहते है. पड़ोसियों के डांट-फटकार पर सिमरत को लेकर शमीम पुन: ढ़ाका आ गया. उसे एक कमरा में बंद कर वह बाहर से ताला जड़ कर बाहर आता जाता था. पड़ोसियों ने ताला बंद करने का कारण पूछा तो सिमरत को लेकर शमीम मोतिहारी आ गया. वहां सिमरत की तबीयत खराब होने पर उसे दूसरी दवाओं के साथ नशा की सूई चिकित्सक से दिलवा दी. उसके बाद शमीम ने सिमरत से दुष्कर्म किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें