Advertisement
भारत-नेपाल बॉर्डर से संदिग्ध धराया नक्शा-कागज बरामद
सीतामढ़ी/सोनबरसा : भारत-नेपाल सीमा के पिलर नंबर-126 के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पिलर सोनबरसा के हनुमान मंदिर के पास है. पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम इश्तियाक फारुखी बताया है और खुद को हैदराबाद का रहनेवाला कहा है. गिरफ्तारी एसएसबी के 51वीं बटालियन के जवानों ने की. सहायक सेनानायक अमरजीत […]
सीतामढ़ी/सोनबरसा : भारत-नेपाल सीमा के पिलर नंबर-126 के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पिलर सोनबरसा के हनुमान मंदिर के पास है. पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम इश्तियाक फारुखी बताया है और खुद को हैदराबाद का रहनेवाला कहा है. गिरफ्तारी एसएसबी के 51वीं बटालियन के जवानों ने की.
सहायक सेनानायक अमरजीत सिंह ने बताया, उसके पास से काले रंग का एक हैंड बैग मिला है, जिसमें नक्शासमेत अन्य कई आपत्तिजनक कागजात मिले हैं.
इश्तियाक ने बताया कि वो दिल्ली के रास्ते से सीतामढ़ी पहुंचा है. उसे काठमांडू जाना है. इस सवाल के जबाव में कि काठमांडू में क्या काम है? इश्तियाक बार-बार अपना बयान बदल रहा है. इसी को लेकर एसएसबी जवानों का शक गहरा गया. एसएसबी के जवान अब उसके पता का सत्यापन करने में जुटे हैं. साथ ही उसके किसी संगठन से जुड़े होने की आशंका भी जतायी जा रही हैं.
भारत-नेपाल की खुली सीमा से गैर कानूनी काम होने के दर्जनों मामले सामने आये हैं. इंडियन मजाहिद्दीन के सरगना यासीन भटकल की गिरफ्तारी भी सीमावर्ती क्षेत्र से ही की गयी थी. इसके बाद से लगातार सुरक्षा एजेंसियां बॉर्डर को लेकर सतर्क करती रही हैं. उन्हें जो इनपुट मिलते रहे हैं, उसके मुताबिक आतंकी संगठनों के सदस्य भारत-नेपाल की खुली सीमा का फायदा उठाने की फिराक में रहते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement