27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदेश के बाद भी नहीं सौंपा प्रभार

सीतामढ़ी : नानपुर प्रखंड में भी एसएफसी का गोदाम है, जिसके एजीएम के प्रभार में प्रखंड सहकारिता प्रभारी जगजीत कुमार है. विभिन्न कारणों से श्री कुमार को प्रभार सौंप देने का आदेश दिया गया. उन्हें विजय मिश्र को प्रभार सौंपना था. एसएफसी के जिला प्रबंधक शंभुनाथ तिवारी ने श्री कुमार को 31 जनवरी 15 को […]

सीतामढ़ी : नानपुर प्रखंड में भी एसएफसी का गोदाम है, जिसके एजीएम के प्रभार में प्रखंड सहकारिता प्रभारी जगजीत कुमार है. विभिन्न कारणों से श्री कुमार को प्रभार सौंप देने का आदेश दिया गया. उन्हें विजय मिश्र को प्रभार सौंपना था. एसएफसी के जिला प्रबंधक शंभुनाथ तिवारी ने श्री कुमार को 31 जनवरी 15 को पत्र भेज प्रभार सौंपने का आदेश दिया था.
वे उनकी नहीं सुने. यानी प्रभार नहीं सौंपे. एजीएम की उक्त कार्यशैली को जिला प्रबंधक ने वरीय अधिकारी के आदेश का उल्लंघन माना.
डीएम ने दिया था आदेश
छह फरवरी को जिला स्तर पर बैठक हुई थी, जिसमें डीएम ने समीक्षा के क्रम में जिला प्रबंधक को नानपुर गोदाम का प्रभार शीघ्र विजय मिश्र को दिलाने का आदेश दिया था. उक्त आदेश के आलोक में श्री कुमार को प्रभार देने कहा गया. फिर भी वे प्रभार नहीं दिये. जिला प्रबंधक के लिखित व मौखिक आदेश के बावजूद प्रभार देने के नाम पर एजीएम टाल-मटोल कर रहे हैं.
गोदामों की होगी जांच
एजीएम के इस टाल-मटोल से जिला प्रबंधक श्री तिवारी को आशंका है कि खाद्यान्न के उठाव व आपूर्ति से संबंधित लेखा संधारण में गड़बड़ी की गयी है. उन्हें एक बार फिर पत्र भेज प्रभार देकर प्रतिवेदन देने को कहा गया है ताकि गोदाम में खाद्यान्न की जांच की जा सके. खास बात यह कि प्रभार का लफड़ा लगे रहने के चलते चालू माह के खाद्यान्न का उठाव प्रभावित हो रहा है.
बेलसंड गोदाम का हाल
कुछ इसी तरह का मामला एसएफसी के बेलसंड गोदाम का माना जा रहा है. वहां भी खाद्यान्न के गबन की आशंका जतायी गयी है.
एसएफसी के जिला प्रबंधक ने पूर्व एजीएम शिवेश भारती से अपने कार्यकाल के दौरान उठाव व आपूर्ति किये गये खाद्यान्न संबंधित कागजात उपलब्ध कराने को कहा था. कई पत्र व मौखिक आदेश के बावजूद वे कई माह का कागजात उपलब्ध नहीं करा सके हैं. इसी कारण जिला प्रबंधक को खाद्यान्न में गड़बड़ी की आशंका है.
एसएफसी के किसी गोदाम से खाद्यान्न के घोटाले का मामला सामने आये तो यह कोई बड़ी बात नहीं होगी. क्योंकि पूर्व में न जाने कितनी बार घोटाले की बात सामने आ चुकी है. प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.
अब भी कई के खिलाफ घोटाले की बाबत मामले चल रहे हैं, जिसमें एक रून्नीसैदपुर गोदाम के पूर्व एजीएम महेश कुमार कर्ण भी शामिल हैं. वे दिवंगत हो चुके हैं, पर घोटाले की बाबत उनके खिलाफ प्राथमिकी के साथ ही नीलाम वाद भी दायर है, जो अब तक लंबित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें