29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर परीक्षा : प्रथम दिन चार निष्कासित

फोटो नंबर- 14 परीक्षा में शामिल छात्राएं डुमरा : कड़ी चौकसी के बीच बुधवार से इंटर की परीक्षा शुरू हो गयी. परीक्षा को 24 केंद्र बनाये गये हैं. डीएम डा प्रतिमा के सख्त रहने से केंद्रों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व केंद्राधीक्षक भी काफी गंभीर बने हुए हैं. इनके रुख में कोई नरमी नहीं होने के […]

फोटो नंबर- 14 परीक्षा में शामिल छात्राएं डुमरा : कड़ी चौकसी के बीच बुधवार से इंटर की परीक्षा शुरू हो गयी. परीक्षा को 24 केंद्र बनाये गये हैं. डीएम डा प्रतिमा के सख्त रहने से केंद्रों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व केंद्राधीक्षक भी काफी गंभीर बने हुए हैं. इनके रुख में कोई नरमी नहीं होने के कारण सभी परीक्षार्थियों के पसीने छूट रहे हैं. कदाचार की मंशा रखने वाले परीक्षार्थियों की एक न चल रही है. वहीं, केंद्रों के बाहर खड़े अभिभावक भी पुलिस के सख्ती व चौकस रहने के चलते अपने बच्चों को परीक्षा में कोई मदद नहीं कर पा रहे हैं. इधर, खास बात यह कि परीक्षा के प्रथम दिन हीं चार परीक्षार्थी कदाचार करते रंगे हाथों पकड़े गये. प्रशासन ने चारों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया है. — परीक्षार्थियों में परेशानी कदाचार में चार परीक्षार्थी के पकड़े जाने की खबर परीक्षार्थियों के बीच जंगल में आग की तरह फैल गयी. इस खबर से परीक्षार्थी परेशान हैं. विशेष कर वैसे जो कदाचार की मंशा पाल परीक्षा में शामिल हुए हैं. वहीं मेहनत कर परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी पूरी तरह निश्चिंत हैं. बता दें कि केंद्र के बाहर अभिभावकों पर पैनी नजर रखने के लिए उड़नदस्ता सह गश्ती दल का गठन किया गया है. गश्ती दल के चलते भी अभिभावकों में हड़कंप मचा रहा. — इन केंद्रों से चार धराये डीइओ सुरेश प्रसाद ने मध्य विद्यालय, बरियारपुर परीक्षा केंद्र पर औचक निरीक्षण के दौरान बायोलॉजी विषय के दो एवं वाणिज्य विषय के एक परीक्षार्थी को तो डीपीओ उमेश प्रसाद सिंह ने मध्य विद्यालय गीता भवन परीक्षा केंद्र से कदाचार के आरोप में एक परीक्षार्थी को पकड़ा. चारों की उत्तर पुस्तिका तुरंत जब्त करने के साथ हीं परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें