— डीएम और एसपी के संयुक्त प्रतिवेदन पर आइजी का आदेश– दोनों बंदियों का किया गया अवधि विस्तार– मंडल कारा में अप्रिय घटना की थी प्रशासनिक आशंका– छह माह तक के अवधि विस्तार का किया गया था अनुरोध सीतामढ़ी : कई संगीन मामलों के आरोपित संतोष झा और माधव चौधरी अभी दो माह स्थानांतरित सेंट्रल जेल में रहेंगे. डीएम, एसपी के संयुक्त प्रतिवेदन एवं अनुशंसा के आलोक में कारा एवं सुधार सेवाएं के आइजी प्रेम सिंह मीणा ने दोनों बंदियों के कारा स्थानांतरण को पुन: अगले दो माह के लिए अवधि विस्तारित किया है. डीएम और एसपी ने मंडल कारा,सीतामढ़ी की संवेदनशीलता को देखते हुए छह माह अवधि विस्तार का अनुरोध किया था. इस संबंध में मंडल कारा के अधीक्षक का पत्र भी प्रतिवेदित किया गया है. लोकहित, जनहित एवं प्रशासनिक दृष्टि से जेल की सुरक्षा को देखते हुए आइजी ने उक्त निर्देश दिया है. संतोष झा फिलहाल सेंट्रल जेल, गया एवं माधव चौधरी सेंट्रल जेल, बक्सर में कैद है. मालूम हो कि कारा एवं सुधार सेवाएं निरीक्षणालय के पत्र के आलोक में मंडल कारा, सीतामढ़ी से उक्त दोनों बंदियों को प्रशासनिक आधार पर छह माह के लिए क्रमश: केंद्रीय कारा, गया एवं बक्सर में स्थानांतरित किया गया था, जिसकी अवधि नौ फरवरी को समाप्त हो रही थी. आइजी ने अपने आदेश में कहा है कि उक्त दोनों बंदी छह माह पूर्ण होने पर मंडल कारा, सीतामढ़ी में प्रवेश पाने पर पुन: अन्य बंदियों को प्रशासन के विरुद्ध भड़काने एवं विधि-व्यवस्था को अस्त व्यस्त करने का प्रयास कर सकते है, जिसके कारण किसी गंभीर अप्रिय घटना से इनकार नहीं किया जा सकता है.
BREAKING NEWS
दो माह सेंट्रल जेल में हीं रहेंगे संतोष और माधव
— डीएम और एसपी के संयुक्त प्रतिवेदन पर आइजी का आदेश– दोनों बंदियों का किया गया अवधि विस्तार– मंडल कारा में अप्रिय घटना की थी प्रशासनिक आशंका– छह माह तक के अवधि विस्तार का किया गया था अनुरोध सीतामढ़ी : कई संगीन मामलों के आरोपित संतोष झा और माधव चौधरी अभी दो माह स्थानांतरित सेंट्रल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement