14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर-हर महादेव की आवाज से गूंजा शिवालय

फोटो नंबर- 7 देकुली धाम पर जलाभिषेक को लगी कतार, 8 दीप प्रज्वलित करते भक्त, 9 भगवान शिव की झांकी शिवहर : महा शिवरात्रि के अवसर पर जिल के विभिन्न शिव मंदिरों में लोगों ने जलाभिषेक किया. इस दौरान शहर में मनोरम झांकियां निकाली गयी. इधर, बाबा भुवनेश्वरनाथ मंदिर, देकुली धाम पर मंगलवार को जनसैलाब […]

फोटो नंबर- 7 देकुली धाम पर जलाभिषेक को लगी कतार, 8 दीप प्रज्वलित करते भक्त, 9 भगवान शिव की झांकी शिवहर : महा शिवरात्रि के अवसर पर जिल के विभिन्न शिव मंदिरों में लोगों ने जलाभिषेक किया. इस दौरान शहर में मनोरम झांकियां निकाली गयी. इधर, बाबा भुवनेश्वरनाथ मंदिर, देकुली धाम पर मंगलवार को जनसैलाब उमड़ पड़ा. सुबह में श्रद्धालुओं ने डुब्बा घाट पर स्नान किया व बाबा भुवनेश्वरनाथ मंदिर स्थित शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. इस दौरान विधि-व्यवस्था में पुलिस व होमगार्ड के जवाब देखे गये. कहा जाता है कि अति प्राचीन इस मंदिर में पूजा-अर्चना, दर्शन व जलाभिषेक से श्रद्धालुओं की सारी मनोकामना पूर्ण होती है. इसी विश्वास के साथ नेपाल तक के श्रद्धालुओं का यहां आना-जाना लगा रहता है. इधर, दुम्मा हिरौता शिव मंदिर, चुंगरा पोखर शिव मंदिर व पहाड़पुर नौलखा शिव मंदिर में सैकड़ों शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया और भगवान शिव व मां पार्वती समेत अन्य देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की. — त्रिमूर्ति शिव की चैतन्य झांकी उधर, प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईवरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में त्रिमूर्ति शिव की चैतन्य झांकी निकाली गयी. इस दौरान भगवान शिव की महिमा को रेखांकित किया गया. झांकी नगर के विभिन्न मार्गों से होकर शाखा कार्यालय पहुंची. वहीं जिले के बेलवा घाट व डुब्बा घाट से सैकड़ों श्रद्धालुओं ने जल भर कर बाबा रामेश्वर नाथ मंदिर, अरेराज व देकुली धाम को जलाभिषेक करने को रवाना हुए, इसमें दर्जनों कांवरिया श्रद्धालु भी शामिल थे. इस दौरान जिले के विभिन्न शिवालय हर-हर महादेव की आवाज से गूंज रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें