Advertisement
कहीं भी जायें पर अपनी संस्कृति न भूलें : मृदुला
पुपरी : पूरे भारत की संस्कृति एक जैसी है. परिधान व भाषा का अंतर है. बिहार व गोवा एक समान है. अंतर यह है कि जब बिहार में कहीं बोलती हूं तो लोग उन्हें बेटी, बहू, मां व बहन समझ उनसे वैसा व्यवहार करते हैं, जबकि गोवा के लोग उन्हें सिर्फ राज्यपाल समझते हैं. बिहार […]
पुपरी : पूरे भारत की संस्कृति एक जैसी है. परिधान व भाषा का अंतर है. बिहार व गोवा एक समान है. अंतर यह है कि जब बिहार में कहीं बोलती हूं तो लोग उन्हें बेटी, बहू, मां व बहन समझ उनसे वैसा व्यवहार करते हैं, जबकि गोवा के लोग उन्हें सिर्फ राज्यपाल समझते हैं. बिहार के युवा तारीफ के काबिल हैं जो अपने पूर्वजों को नहीं भूलते हैं और बड़ों का सम्मान करते हैं.
उक्त बातें गोवा की राज्यपाल डॉ मृदुला सिन्हा ने कही. वे पुपरी में सोमवार को स्वामी सहजानंद सरस्वती द्वार के उद्घाटन के बाद विद्यापति चौक पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहीे थी.
एक परिवार में 150 सदस्य
राज्यपाल ने कहा, वह गोवा के 40 गांवों में जाकर वहां के लोगों के रहन-सहन का अध्ययन किया. यह जानने की कोशिश की कि संयुक्त परिवार कैसा है. पाया कि एक संयुक्त परिवार में 145 कमरे में 150 सदस्य रहते हैं. साल में एक बार सभी सदस्य घर पर जरूर जमा होते है. इसका भी अध्ययन किया गया.
बुजुर्गो की पगड़ी बरकरार रखें
डॉ सिन्हा ने युवाओं से बुजुर्गो की पगड़ी बरकरार रखने व शादी के बाद पत्नी से रिश्ता नहीं तोड़नें के साथ ही पीएम के स्वच्छता अभियान में शामिल होकर पुपरी को स्वच्छ बनाने की अपील की. कहा, पुपरी स्वच्छ हो गया तो पीएम नरेंद्र मोदी को यहां आने का आग्रह करूंगी और उनसे कहूंगी कि यह पावन भूमि पुपरी है.
राज्यपाल को किया सम्मानित
समारोह का उद्घाटन राज्यपाल ने दीप प्रज्वलित कर किया. डीएवी की छात्रओं ने स्वागत गान गाया. लोगों ने राज्यपाल को पुष्प गुच्छ व शॉल प्रदान कर पुपरी की धरती पर उनका स्वागत किया. रालोसपा नेता रवींद्र कुमार शाही ने उन्हें प्रतीक चिह्न् भेंट किया. स्वामी सहजानंद द्वार के निर्माण में आर्थिक मदद करने वाले लोगों को राज्यपाल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इससे पूर्व डॉ सिन्हा ने कपरूरी ठाकुर व स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण किया और फीता काट कर उद्घाटन किया.
नगर को दुल्हन की तरह सजाया
राज्यपाल को आगमन को लेकर नगर को दुल्हन की तरह सजाया गया था. जगह-जगह तोरण द्वार लगाये गये थे. डॉ सिन्हा 11:30 बजे डॉक बंगला पहुंची. वहां पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. मौके पर मंत्री शाहिद अली खां, डीएम डॉ प्रतिमा, एसपी हरि प्रसाथ एस, एसडीओ एके सिंह, डीएसपी शैशव यादव, बीडीओ मनीष कुमार व थानाध्यक्ष सुधीर कुमार समेत अन्य मौजूद थे.
भाजपा ने किया सम्मानित
खादी भंडॉर के समीप भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को पुष्प गुच्छ व शॉल प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया. मौके पर विधायक क्रमश: मोती लाल प्रसाद, राम नरेश यादव, दिनकर राम, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार, युवा अध्यक्ष कार्तिकेश झा, कृष्ण मोहन सिंह, राम छबिला ठाकुर, विश्वनाथ मिश्र, सुशील चौधरी, मंजु देवी, भोगेंद्र गिरी, नारायण पाठक व राज कुमार मंडल समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement