29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिव जयंती के अवसर पर निकाली झांकी

फोटो नंबर- 23 झांकी में शामिल अतिथि व शाखा की भाई-बहने — प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में कार्यक्रम सीतामढ़ी . प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय शाखा की ओर से 79 वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती के अवसर पर झंडोत्तोलन व दीप प्रज्वलित कर परम पिता परमात्मा शिव की अनुपम चैतन्य झांकी […]

फोटो नंबर- 23 झांकी में शामिल अतिथि व शाखा की भाई-बहने — प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में कार्यक्रम सीतामढ़ी . प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय शाखा की ओर से 79 वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती के अवसर पर झंडोत्तोलन व दीप प्रज्वलित कर परम पिता परमात्मा शिव की अनुपम चैतन्य झांकी निकाली गयी. झांकी डा. रेणु चटर्जी के क्लिनिक के समीप से निकल कर अस्पताल रोड, मेहसौल चौक, कारगिल चौक, बाइपास रोड,जानकी स्थान व महंत साह चौक होते हुए अस्पताल रोड स्थित स्थानीय शाखा पहंुची. इस झांकी के माध्यम से लोगों को बताया गया कि जिस परमपिता को हम सदियों से जप,तप व हवन आदि के माध्यम से पूजते आ रहे हैं उसका आराधना आवश्यक है. उन्हीं का स्वरूप देश के विभिन्न भागों में बारह ज्योतिर्लिंग के नाम से प्रसिद्ध है. कलियुग के अंत में उनका दिव्य अवतरण एक साकार मानवय तन में होता, जिनका यादगार हीं ‘महाशिवरात्री है’. झांकी में शाखा क सभी भाई-बहनों के साथ फणी भूषण विश्वास, डा रेणु चटर्जी, डा वीणा गुप्ता, डा निदेश गुप्ता, डा अरुण कुमार, राम शरण अग्रवाल, राज कुमार गुप्ता, डा बविता कुमार, डा एसएन सिंह, अनिल सिंह व नरेंद्र प्रसाद समेत अन्य शामिल थे. बताया गया कि शहर में यह झांकी पहली बार शाखा की संचालिका वीके बहन व जमशेदपुर से आये भाई गोपाल के सहयोग से निकाली गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें