— कहते हैं, यहीं के रसीद पर मिलेगी राशि सीतामढ़ी : बथनाहा प्रखंड के मदनपट्टी गांव के करीब तीन दर्जन लोगों ने बीडीओ को आवेदन देकर शिक्षक द्वारा 20 रुपये में पोशाक की रसीद दिये जाने की शिकायत की है. बताया है कि प्राथमिक विद्यालय मदनपट्टी के शिक्षक 20 रुपये लेकर पोशाक राशि लेने के लिए रसीद देते हैं. कहते हैं कि बाहर से रसीद लाने पर राशि नहीं मिलेगी. शिक्षक मदनपट्टी गांव के हैं. आवेदन देने वालों में शामिल रघुनाथ पासवान, राज नारायण पासवान, अच्छेलाल पासवान, सुरेंद्र पासवान, राम प्रवेश पासवान व राम प्रताप पासवान समेत अन्य शामिल हैं. इन्होंने बीडीओ से शिकायत की जांच कराते हुए उक्त शिक्षक के स्थानांतरण करने की मांग की है.– क्या कहते हैं बीडीओ इस बाबत बीडीओ वसंत कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है. जांच की जायेगी. दोषी पाये जाने पर ऐसे शिक्षक पर कार्रवाई होगी. बॉक्स में :- पोशाक राशि का वितरण बथनाहा : प्राथमिक विद्यालय, मझौलिया मंडल टोला में प्रभारी प्रधान शिक्षिका कुमारी रेणुका की अध्यक्षता में पोशाक व छात्रवृत्ति राशि का वितरण किया गया. प्रधान ने बताया कि वर्ग एक से पांच तक के कुल 218 छात्र-छात्राओं के बीच कुल 2,69 400 रुपये का वितरण किया गया. मौके पर शिक्षक पंकज यादव, तामिली स्वयं सेवक लाल मोहम्मद, सचिव रानी देवी व अध्यक्ष जयलस देवी समेत दर्जनों अभिभावक मौजूद थे.
BREAKING NEWS
20 रुपये में शिक्षक देते हैं पोशाक की रसीद
— कहते हैं, यहीं के रसीद पर मिलेगी राशि सीतामढ़ी : बथनाहा प्रखंड के मदनपट्टी गांव के करीब तीन दर्जन लोगों ने बीडीओ को आवेदन देकर शिक्षक द्वारा 20 रुपये में पोशाक की रसीद दिये जाने की शिकायत की है. बताया है कि प्राथमिक विद्यालय मदनपट्टी के शिक्षक 20 रुपये लेकर पोशाक राशि लेने के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement