11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिन ब्याही मां ने बच्ची को सड़क पर फेंका

नानपुर : लोक-लज्जा के भय से बिन ब्याही एक मां ने अपनी फूल से बच्ची को सड़क किनारे फेंक कर अपना दामन बचा कर भाग गयी. उसे तो यह लगा होगा कि अपना कलंक सड़क किनारे फेंक रही है, जिससे कि वह बेदाग बच जायेगी, लेकिन कुदरत को कुछ और हीं मंजूर था. उक्त बच्ची […]

नानपुर : लोक-लज्जा के भय से बिन ब्याही एक मां ने अपनी फूल से बच्ची को सड़क किनारे फेंक कर अपना दामन बचा कर भाग गयी. उसे तो यह लगा होगा कि अपना कलंक सड़क किनारे फेंक रही है, जिससे कि वह बेदाग बच जायेगी, लेकिन कुदरत को कुछ और हीं मंजूर था. उक्त बच्ची सही सलामत है.
क्या है पूरा मामला
बताया गया है कि मंगलवार की सुबह करीब 8 बजे बाइक पर सवार एक महिला व एक पुरुष ने नवजात बच्ची को कही से लेकर आया और नानपुर-जानीपुर पथ में नानपुर उत्तरी पंचायत के वार्ड नंबर-2 के निकट सड़क किनारे फेंक दिया.
बाद में दोनों फरार हो गये. नवजात के रोने की आवाज सुन आसपास के बच्चे पहुंचे. बच्चों की शोर सुन खुशमुदा खातून वहां पहुंची और बच्ची को उठा कर अपने घर लायी. उसे नहला धुला कर तेल का मालिश किया और कुछ समय के लिए धूप में रखा. बाद में डाक्टर को बुला कर बच्ची की स्वास्थ्य की जांच करायी. इस नवजात को पाकर खुशमुदा काफी खुश है.
ऊपर वाले ने की मुराद पूरी
बताया गया है कि खुशमुदा के पास दो पुत्र हीं है. उसे पुत्री नही है. उसे लग रहा है कि मानो खुदा ने उसके मन की मुराद पूरी कर दी है. यह नवजात काफी सुंदर है. खुशमुदा कहती है कि उसके दोनों बेटो महताब व उजाले को चांद सी बहन मिल गयी. गांव की रोजी खातून कहती है कि अनाथ बच्ची का सहारा बन कर खुशमुदा ने इंसानियत का परिचय दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें