29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढ़ाई के लिए डांटने पर छात्र ने फंदे से लटक कर दी जान

फोटो नंबर-1, बरामद शव, इसी परित्यक्त भवन में रंजीत ने की आत्महत्या — रेल पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा– सातवीं कक्षा का छात्र था रंजीत– अखबार बेचते हैं रंजीत के पिता रेल प्रतिनिधिसीतामढ़ी . पढ़ाई के लिए मां से डांट सुनने पर आक्रोशित होकर 14 वर्षीय रंजीत ने फंदे से […]

फोटो नंबर-1, बरामद शव, इसी परित्यक्त भवन में रंजीत ने की आत्महत्या — रेल पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा– सातवीं कक्षा का छात्र था रंजीत– अखबार बेचते हैं रंजीत के पिता रेल प्रतिनिधिसीतामढ़ी . पढ़ाई के लिए मां से डांट सुनने पर आक्रोशित होकर 14 वर्षीय रंजीत ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी है. मामला, नगर परिषद के वार्ड नंबर-24 निवासी दिनेश सिंह के पुत्र रंजीत कुमार उर्फ बाबुल का है. मंगलवार को रंजीत का शव रेल परित्यक्त भवन 13/सी के रसोईघर में पुलिस ने फंदे से लटके रहने की हालत में बरामद किया है. फिलहाल परित्यक्त भवन खाली था. शव बरामद करने के बाद रेल पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. रंजीत के चाचा गोपाल सिंह ने बताया कि रंजीत उनके छोटे भाई दिनेश सिंह का पुत्र है. दिनेश सिंह अखबार बेच कर अपने परिवार का जीवकोपार्जन करते हैं. घटना के दिन रंजीत को पढ़ाई-लिखाई के लिए उसकी मां ने डांट-फटकार लगायी थी. इससे आक्रोशित होकर रंजीत ने आत्महत्या कर ली है. दिनेश का पैतृक आवास मोतिहारी जिला के मधुबन थाना क्षेत्र के नरहा गांव में है. जो कई वर्षों से सीतामढ़ी आकर रह रहे हैं. रंजीत दो भाई व एक बहन में दूसरे नंबर पर था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें