29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दफादार व चौकीदार का अनशन शुरू

फोटो – 15, अनशन पर बैठे चौकीदार व दफादारसुरसंड : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत दफादार अवधेश मिश्र व दफादार राम एकबाल मिश्र के संयुक्त नेतृत्व में सोमवार से अनिश्चितकालीन अनशन का आयोजन किया गया. अंचल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अनशनकारियों का कहना था कि फरवरी 2014 के वेतन भुगतान के लिए लिपिक दिनकर […]

फोटो – 15, अनशन पर बैठे चौकीदार व दफादारसुरसंड : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत दफादार अवधेश मिश्र व दफादार राम एकबाल मिश्र के संयुक्त नेतृत्व में सोमवार से अनिश्चितकालीन अनशन का आयोजन किया गया. अंचल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अनशनकारियों का कहना था कि फरवरी 2014 के वेतन भुगतान के लिए लिपिक दिनकर पासवान रिश्वत की मांग करते है. नही देने पर फरवरी 2015 का भी वेतन रोकने, सेवा पुस्तिका का संधारण नही करने, सेवा निवृत्त चौकीदारो को लाभ नही देने व एसीपी का लाभ नही देने की धमकी देते है. सभी ने संयुक्त रूप से दिनकर पासवान को हटाने की मांग की है. मालूम हो कि मांग से संबंधित आवेदन 02 फरवरी 2015 को सीएम, एसपी, एसडीओ, डीएसपी, बीडीओ, इंस्पेक्टर, सीओ व थानाध्यक्ष को दिया जा चुका है. मौके पर उदय राय, राम कैलाश पासवान, अब्दुल मन्नान, गिरबल पासवान, चनरी देवी, जगतारण देवी, मनोज कुमार, नियाज अहमद व शंकर पासवान समेत दर्जनोंं चौकीदार व दफादार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें