14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत उप चुनाव को नामांकन

सुप्पी : प्रखंड की कोठिया राय पंचायत के वार्ड नंंबर-छह के वार्ड सदस्य पद के लिए असेश्वर पासवान व अंबुज कुमार सिंह ने परचा भरा. इधर, अख्ता उत्तरी पंचायत के वार्ड नंबर-छह से संजय कुमार मंडल, ससौला पंचायत के वार्ड नंबर-14 से किरण देवी एवं ससौला के वार्ड नंबर-तीन से पंच पद के लिए योगेंद्र […]

सुप्पी : प्रखंड की कोठिया राय पंचायत के वार्ड नंंबर-छह के वार्ड सदस्य पद के लिए असेश्वर पासवान व अंबुज कुमार सिंह ने परचा भरा. इधर, अख्ता उत्तरी पंचायत के वार्ड नंबर-छह से संजय कुमार मंडल, ससौला पंचायत के वार्ड नंबर-14 से किरण देवी एवं ससौला के वार्ड नंबर-तीन से पंच पद के लिए योगेंद्र पासवान ने नामांकन दाखिल किया. पुपरी : जिला परिषद के रिक्त एक पद के लिए आठ प्रत्याशी क्रमश: सुशीला देवी, जहां आरा बेगम, साजदा खातून, इंद्राशन देवी, रूबी प्रवीण, फुल कुमारी देवी, मालती देवी व जय शिला देवी ने नामांकन दाखिल किया है. बछाड़पुर के वार्ड नंबर-13 से उपेंद्र दास व गाढ़ा के वार्ड नंबर-सात से पंच पद पर मोहम्मद साजिद व मोहम्मद नईम ने परचा दाखिल किया है. गाढ़ा के वार्ड नंबर-16 से पंच पद के लिए नामांकन दाखिल नहीं किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें