11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रवृत्ति से वंचित बच्चों ने किया तोड़फोड़

फोटो नंबर- 21 सड़क जाम किये छात्र नानपुर : प्रखंड के मध्य विद्यालय,भेटुआ के बच्चों व उनके अभिभावकों ने छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर गुरुवार को डोरपुर-नानपुर पथ को जाम कर दिया. इतना हीं नहीं, स्कूल में पठन-पाठन को बाधित करने के साथ हीं फर्नीचर को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. मौके पर कोई अधिकारी नहीं पहुंच […]

फोटो नंबर- 21 सड़क जाम किये छात्र नानपुर : प्रखंड के मध्य विद्यालय,भेटुआ के बच्चों व उनके अभिभावकों ने छात्रवृत्ति नहीं मिलने पर गुरुवार को डोरपुर-नानपुर पथ को जाम कर दिया. इतना हीं नहीं, स्कूल में पठन-पाठन को बाधित करने के साथ हीं फर्नीचर को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. मौके पर कोई अधिकारी नहीं पहुंच सके. ग्रामीणों की पहल पर बच्चे जाम समाप्त किये. अभिभावक केवला देवी, सुनैना देवी व गायत्री देवी ने बताया कि स्कूल में दलित व महादलित बच्चों को छात्रवृत्ति नहीं दी जा रही है. प्रधान शिक्षिका रीता कुमारी ने बताया कि इन बच्चों के लिए राशि नहीं मिली है. पोशाक मद में एक लाख 15 हजार 300 व छात्रवृत्ति मद में 82 हजार 800 रुपये मिले थे, जिसका वितरण किया जा रहा है. वंचित बच्चों के लिए एक सप्ताह पूर्व विभाग से राशि का डिमांड किया गया. बॉक्स में :-लोगों ने किया सड़क जाम चोरौत : चोरौत- भिट्टामोड़ पथ को यदुपट्टी दुर्गा चौक के समीप स्थानीय लोगों ने सुबह 10 बजे से एक बजे तक बांस-बल्ला लगा कर जाम रखा. ग्रामीणों का कहना था कि टेंपो चालक मनमानी करते हैं. इसके खिलाफ पूर्व प्रमुख डीएन मांझी व प्रमुख संजय कुमार ठाकुर के नेतृत्व में पूर्व में सड़क जाम किया था. उस दौरान बीडीओ व पुलिस ने एक सप्ताह में मामले का निष्पादन करने की बात कही थी. अब तक समस्या का समाधान नहीं हो सका है. टेंपो चालकों की मनमानी बरकरार है. स्थानीय ओपी प्रभारी बीएन राम व पुपरी पुलिस ने एक सप्ताह में चालकों की मनमानी पर रोक लगाने की बात कह जाम समाप्त कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें