सीतामढ़ी : बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड की ओर से मध्यमा की परीक्षा आज से शुरू होगी. जिले में दो परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. शहर स्थित एलके हाइ स्कूल व नगरपालिका मध्य विद्यालय में परीक्षा होगी. पांच से नौ फरवरी तक परीक्षा होनी है. परीक्षा दो पाली में होगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:45 बजे से 1 बजे तक एवं दूसरी पाली की परीक्षा 1:45 बजे से पांच बजे तक होगी. — दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति दोनों केंद्रों के उड़नदस्ता सह दंडाधिकारी के रूप में डुमरा सीओ महेश प्रसाद चौधरी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. एलके कॉलेज केंद्र पर स्वास्थ्य प्रशिक्षक, डुमरा सरोज कुमार सिन्हा व नगरपालिका मध्य विद्यालय केंद्र पर कनीय सांख्यिकी सहायक किशोर कुमार दास की दंडाधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्ति की गयी है. — मोबाइल ले जाने पर रोक सदर एसडीओ संजीव कुमार ने जारी आदेश में कहा है कि किसी भी परीक्षार्थी को केंद्र पर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी. दंडाधिकारी गेट पर ही मोबाइल ले लेंगे. साथ ही वे बाहरी व्यक्ति को परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं जाने देंगे. केंद्राधीक्षक को दंडाधिकारी की मौजूदगी में परीक्षा से 15 मिनट पहले प्रश्न पत्र का पैकेट खोलने का निर्देश दिया गया है. उड़नदस्ता सह गश्ती दंडाधिकारी को परीक्षा के दौरान प्रतिदिन शाम छह बजे तक परीक्षा की बाबत रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है.
BREAKING NEWS
दो केंद्रों पर मध्यमा परीक्षा आज से
सीतामढ़ी : बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड की ओर से मध्यमा की परीक्षा आज से शुरू होगी. जिले में दो परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. शहर स्थित एलके हाइ स्कूल व नगरपालिका मध्य विद्यालय में परीक्षा होगी. पांच से नौ फरवरी तक परीक्षा होनी है. परीक्षा दो पाली में होगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:45 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement