11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पूर्व पैक्स अध्यक्ष पर गबन की होगी प्राथमिकी

— प्राथमिकी की जद में आयेंगे दो पैक्स सचिव भी — एमडी के निर्देश पर शाखा प्रबंधक ने थाना में दिया आवेदन परिहार : प्रखंड के नरंगा उत्तरी व धनहा के पूर्व पैक्स अध्यक्ष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होगी. दोनों पर सहकारिता बैंक से धान खरीद के लिए राशि लेकर गबन करने का आरोप है. […]

— प्राथमिकी की जद में आयेंगे दो पैक्स सचिव भी — एमडी के निर्देश पर शाखा प्रबंधक ने थाना में दिया आवेदन परिहार : प्रखंड के नरंगा उत्तरी व धनहा के पूर्व पैक्स अध्यक्ष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होगी. दोनों पर सहकारिता बैंक से धान खरीद के लिए राशि लेकर गबन करने का आरोप है. बार-बार की चेतावनी के बावजूद पैसा नहीं लौटाने पर सहकारिता बैंक के प्रबंध निदेशक ने बैंक की परिहार शाखा के प्रबंधक जाकिर हुसैन अंसारी को उक्त दोनों पूर्व पैक्स के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया था. शाखा प्रबंधक ने बेला थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. बताया कि नरंगा उत्तरी के पूर्व पैक्स अध्यक्ष शंभु राय व धनहा के पूर्व पैक्स अध्यक्ष सूरज राय के अलावा दोनों पैक्स के सचिवों क्रमश: कुमार मदन व ब्रह्मदेव राय के खिलाफ भी प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है.– क्या है पूरा मामला शाखा प्रबंधक श्री अंसारी ने बताया कि गत वर्ष धान की खरीद के लिए धनहा के पूर्व पैक्स अध्यक्ष सूरज राय को 5.10 लाख रुपये ऋण दिया गया था, जिसमें से 2,09,697 रुपये लौटाया, जबकि शेष राशि नहीं लौटायी गयी. इसी तरह नरंगा उतरी के पूर्व पैक्स अध्यक्ष शंभु राय ने ऋण के रूप में एक लाख 84 हजार 251 रुपये की निकासी की थी, जिसमें से मात्र 39 हजार 46 रुपये लौटाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें