— शहादत दिवस पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन– राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी गयी श्रद्धांजलिसीतामढ़ी : सत्य, अहिंसा, प्रेम के पुजारी तथा मानवता के मसीहा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जानकी मंदिर में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. कांग्रेस सेवादल के तत्वावधान में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजीव कुमार काजू ने की. इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं ने गांधीजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए रघुपति राघव राजा राम, तु राम है तु रहीम है आदि सर्वधर्म प्रार्थना किया. साथ हीं गांधीजी के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. वरिष्ठ कांग्रेस नेता विमल झा, प्रमोद कुमार नील, संजय शर्मा, एनएसयूआइ अध्यक्ष रौशन सिंह, गौतम दूबे, रितेश रमण सिंह, आलोक कुमार, सीता देवी, मो अफाक खान, रकटू प्रसाद, विनय कुमार मिश्रा, घनश्याम मिश्रा, नियाजुद्दीन खान, बैद्यनाथ पासवान, अरुण गुप्ता, नितेश मिश्रा, अंगद, बिट्टु झा समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार की निंदा करते हुए कहा कि सावरकर के शिष्य गोडसे ने राष्ट्रपिता की हत्या की, उस हत्यारे को आज संघ के दबाव में भाजपा के कुछ लोग महिमा मंडित कर रहा है. गोडसे की मूर्ति बना कर मंदिर स्थापित करने की बात करनेवाले तत्वों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी की निंदा की. सर्वधर्म प्रार्थना सभा में फुलवारी द किड्स होम के बच्चों ने भी भाग लिया.
BREAKING NEWS
तु ही राम है तु रहीम है…
— शहादत दिवस पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन– राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी गयी श्रद्धांजलिसीतामढ़ी : सत्य, अहिंसा, प्रेम के पुजारी तथा मानवता के मसीहा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जानकी मंदिर में सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. कांग्रेस सेवादल के तत्वावधान में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement