(पेज पांच का लीड)फोटो नंबर-14 पावर सब स्टेशन बैरगनिया : स्थानीय विद्युत पावर सब स्टेशन से शुक्रवार को बिजली की आपूर्ति शुरू हो गयी. ढाका ग्रिड से यहां बिजली आ रही है. विद्युत कार्यपालक अभियंता दिवाकर लाल भी यहां आये थे. उन्होंने नगर के कुछ क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति शुरू की. अब वह दूर नहीं जब शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित बिजली की आपूर्ति होने लगेगी. — पावर हाउस का दास्तान वर्ष 1954 में यहां प्रथम बार पावर हाउस स्थापित किया गया था. उस दौरान यहां से पूरे उत्तर बिहार में बिजली का आपूर्ति की जाती थी. विभिन्न कारणों से वर्ष 1977 में यह पावर हाउस बंद हो गया. बाद में पावर हाउस को चालू कराने के लिए स्थानीय लोगों ने धरना व प्रदर्शन करने के साथ ही अनशन भी किया था. इस दौरान स्थानीय विश्वनाथ राजगाडिया की मौत हो गयी थी. — वर्ष 79 में चालू व 80 में बंद स्थानीय लोगों के प्रयास से वर्ष 1979 में एक बार फिर पावर हाउस चालू हुआ, पर एक वर्ष बाद ही यह दम तोड़ दिया. यानी 1980 में बंद हो गया. उसके बाद से पावर हाउस बंद ही था. चालू कराने के लिए एक बार फिर कोशिश शुरू की गयी. नये सिरे से 4.80 करोड़ की लागत से पावर हाउस को बनाया गया और बिजली की आपूर्ति शुरू हुई है.– बिजली आपूर्ति से खुशी जन-जागरण मंच के ब्रजमोहन कुमार ने पावर हाउस को बनाने व बिजली की आपूर्ति शुरू कराने के लिए तत्कालीन केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर व सूबे के बिजली मंत्री को पत्र लिखा था. श्री कुमार ने बताया कि पावर हाउस चालू हो गया, यह खुशी की बात है. क्षेत्रीय विधायक मोती लाल प्रसाद ने भी पावर हाउस के लिए विधान सभा में मामला उठाया था. बताया कि देर से ही सही प्रखंड क्षेत्र के लोगों के लिए ठोस काम हो गया.
BREAKING NEWS
पावर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति शुरू
(पेज पांच का लीड)फोटो नंबर-14 पावर सब स्टेशन बैरगनिया : स्थानीय विद्युत पावर सब स्टेशन से शुक्रवार को बिजली की आपूर्ति शुरू हो गयी. ढाका ग्रिड से यहां बिजली आ रही है. विद्युत कार्यपालक अभियंता दिवाकर लाल भी यहां आये थे. उन्होंने नगर के कुछ क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति शुरू की. अब वह दूर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement