11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहादत दिवस पर याद किये गये महात्मा गांधी

— जिला कांग्रेस कार्यालय में हुआ कार्यक्रम सीतामढ़ी : स्थानीय जिला कांग्रेस कार्यालय ललित आश्रम में शुक्रवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमल शुक्ला की अध्यक्षता में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी का शहादत दिवस मनाया गया. इस दौरान जिलाध्यक्ष समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने बापू के तैल्य चित्र पर पुष्प व माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया. जिलाध्यक्ष श्री […]

— जिला कांग्रेस कार्यालय में हुआ कार्यक्रम सीतामढ़ी : स्थानीय जिला कांग्रेस कार्यालय ललित आश्रम में शुक्रवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमल शुक्ला की अध्यक्षता में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी का शहादत दिवस मनाया गया. इस दौरान जिलाध्यक्ष समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने बापू के तैल्य चित्र पर पुष्प व माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया. जिलाध्यक्ष श्री शुक्ला ने कहा कि 30 जनवरी को नाथू राम गोड्से द्वारा उन्हें गाली मार दी गयी थी. बापू ने 29 जनवरी को अपनी भतीजी-पौत्री मनु से कहा था कि कोई उन्हें गोली मार दे ंऔर उस दौरान वे राम का नाम लें तो उन्हें सच्चा महात्मा समझा जाये और अगले दिन ऐसा ही हुआ. इससे यह स्पष्ट होता है कि वास्तव में बापू सच्चे महात्मा एवं सत्य व अहिंसा के पुजारी थे. बापू वर्ष 1919 से 1948 तक भारत के स्वाधीनता आंदोलन के मुख्य नायक थे. हम सबों को गांधी के आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए. मौके पर जिला कार्यक्रम प्रभारी सत्येंद्र कुमार तिवारी, प्रवक्ता शिव शंकर शर्मा, मो सहन साह, किसान सेल के जिलाध्यक्ष संजय कुमार, मोहन गुप्ता, महेश्वर गिरि, चोरौत प्रमुख संजय कुमार, ओम प्रकाश झा व जगन्नाथ प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें