सीतामढ़ी : बामसेफ की जिला इकाई के तत्वावधान में स्थानीय कर्पूरी छात्रावास के सभागार में प्रदेश सदस्य जीवनाथ राम की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का संचालन जिलाध्यक्ष राम किशोर ने किया.
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समता मूलक संविधान के विरोध में विषमता मूलक ताकतें क्यों और कैसे? विषय पर चर्चा करना था.
जिला सचिव संजय पासवान ने भारतीय संविधान की चर्चा करते हुए कहा कि बाबा साहब ने भारतीय संविधान के संदर्भ में कहा है कि किसी देश का संविधान कितना ही अच्छा क्यों न हो जब तक उसको लागू कराने वाले अच्छे नहीं होंगे तब तक वह नकारा साबित होगा. मौके पर हरदेव बैठा, राम विलास बैठा, रवि कुमार, डॉ अमरनाथ गुप्ता, किशोरी राम, विजय मंडल, सुरेश राम, महेंद्र राम, चंदेश्वर कुमार, उमेश चंद्रवंशी, निरंजन राम, पुनीत बैठा, मुकेश कुमार व नागेंद्र कुमार पासवान समेत दर्जनों ने अपने विचार रखे.