डुमरा : समाहरणालय में गुरुवार को जनता दरबार में डीएम डॉ प्रतिमा ने करीब 180 मामलों पर सुनवाई की और संबंधित अधिकारियों को जांच कर रिपोर्ट करने का आदेश दिया. पुपरी नगर के राजबाग मुहल्ला के अनिल कुमार चौधरी ने डीएम को बताया कि विभा कुमारी बनाम अनिल चौधरी के दाखिल-खारिज के वाद में आदेश पारित करने के एवज में डीसीएलआर द्वारा 50 हजार रुपया रिश्वत की मांग की जा रही है. डीएम ने इस मामले की जांच पुपरी एसडीओ को सौंपी है.
बाथअसली के डीलर पर आरोप नानपुर प्रखंड के फैजपुर गांव के अलाउद्दीन ने बाथ असली पंचायत के डीलर मो जे रहमान पर सितंबर का राशन देकर कार्ड पर अक्तूबर का भी राशन चढ़ा देने का आरोप लगाया है. डुमरा प्रखंड के विशनपुर पंचायत के शिव कुमार मंडल ने बूथ नंबर-आठ पर तैनात बीएलओ पर पहचान पत्र बनाने की एवज में सौ रुपये की मांग करने का आरोप लगाया है.
शाखा प्रबंधक पर आरोप बथनाहा प्रखंड के मझौलिया स्टेट के मुकेश पाठक ने डीएम को बताया कि मशाला उद्योग के लिए ऋण देने के एवज में बैंक ऑफ बड़ौदा की बथनाहा शाखा के प्रबंधक द्वारा 10 फीसदी कमीशन मांगा जा रहा है. मौके पर डीडीसी राम शंकर सिंह, एसडीसी द्वय अविनाश कुमार व केके उपाध्याय समेत अन्य मौजूद थे.