सीतामढ़ी : देश की अग्रणी भ्रष्टाचार विरोधी संगठन अखिल भारतीय भ्रष्टाचार विरोधी मोरचा लोकपाल बिल पर केंद्र सरकार द्वारा वादाखिलाफी किये जाने पर गहरी नाराजगी जतायी है.
मोरचा के उत्तर भारत अध्यक्ष इम्तियाज भारती ने गुरुवार को डुमरा हवाई अड्डा मैदान में संपन्न बैठक में कहा कि लोकपाल बिल पर आम जनों से एक माह के अंदर सुझाव मांगे जाने की बात कहने वाली केंद्र सरकार ने इससे संबंधित विज्ञापन बिहार से प्रकाशित होनेवाली समाचार पत्रों में नहीं प्रकाशित कराया गया है.
उन्होंने कहा कि देश में भ्रष्टाचार विरोधी विश्वविद्यालय स्थापित कराने में केंद्र सरकार नाकाम सिद्ध हो रही है. श्री भारती ने कहा कि मोरचा के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह को गणतंत्र दिवस पर स्थानीय प्रशासन द्वारा युवा पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया.
पुरस्कार वितरण से पूर्व स्थानीय प्रखंड प्रमुख द्वारा टांग अड़ाने की निंदा करते हुए पुतला दहन करने का निर्णय लिया गया है. प्रदेश अध्यक्ष प्रेम शंकर झा ने कहा कि मोरचा कार्यकर्ता राजनीति से पूरे राष्ट्र धर्म के मार्ग पर चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का सूपड़ा साफ हो जायेगा. बैठक में संजय कुमार झा, जयप्रकाश मिश्रा, आरके बाबा, अश्विनी कुमार, कल्याण कुमार सिंह समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.