18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ वर्षों में स्कूल को सड़क नसीब नहीं

फोटो नंबर-14 सड़क विहीन स्कूल बोखड़ा : प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, झिटकी को अब तक सड़क नसीब नहीं हो सका है. शिक्षक व बच्चों को खेतों की पगडंडी होकर स्कूल आना-जाना पड़ता है. संपर्क सड़क की व्यवस्था किये बगैर उक्त स्थल पर स्कूल का निर्माण करा देने को लेकर विभागीय अधिकारी व अभियंता की कार्यशैली […]

फोटो नंबर-14 सड़क विहीन स्कूल बोखड़ा : प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय, झिटकी को अब तक सड़क नसीब नहीं हो सका है. शिक्षक व बच्चों को खेतों की पगडंडी होकर स्कूल आना-जाना पड़ता है. संपर्क सड़क की व्यवस्था किये बगैर उक्त स्थल पर स्कूल का निर्माण करा देने को लेकर विभागीय अधिकारी व अभियंता की कार्यशैली पर सवाल खड़ा हो गया है. नौ वर्ष पूर्व उक्त स्कूल बना था. उसे अब तक संपर्क सड़क नसीब नहीं हो सका है. प्रधान शिक्षक मो सुहैल कहते हैं कि फसल लगी खेतों होकर बच्चों व शिक्षकों को स्कूल आना-जाना पड़ता है. स्कूल भवन बनने के बाद अब तक तीन-चार बीइओ का यहां से तबादला हो चुका है और सभी एक बार निरीक्षण भी किये, पर अब तक किसी ने ठोस कदम नहीं उठाया कि सड़क नसीब हो सके. बरसात के दिनों में चार माह तक पानी को पार कर आना-जाना पड़ता है. उस दौरान शिक्षक से अधिक बच्चों को काफी तकलीफ होती है. — नामांकित 336, थे 48 बच्चे स्कूल में नामांकित 336 मे से बुधवार को मात्र 48 बच्चे मौजूद थे. एमडीएम बंद मिला. प्रधान शिक्षक ने बताया कि रसोइया के नहीं आने से एमडीएम नहीं बना है. — कहते बीइओ व बीआरसीसी बीइओ रामवृक्ष सिंह व बीआरसीसी शिव शंकर पंडित ने बताया कि स्कूल के लिए सड़क बनाने का आवंटन नहीं आता है. विकास मद से हीं यह काम कराना पड़ेगा. इसके लिए प्रधान शिक्षक को निजी जमीन मालिकों से बात कर सुचित करना होगा. तब आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें