बोखड़ा : प्रखंड के मध्य विद्यालय सौरिया बड़ी में पोशाक व छात्रवृत्ति योजना में राशि की गबन का आरोप लगाते हुए सैकड़ों ग्रामीणों ने शिक्षक व बच्चों को विद्यालय में तालाबंदी कर बंधक बना लिया और हंगामा करने लगा. ग्रामीण अमरदीप साह, संतोष साह, अशोक कुमार, मिथिलेश राम व आशा देवी समेत अन्य का कहना था कि बीइओ कार्यालय से वितरण की सूची मांगने पर गलत सूची दी गयी. सभी वर्ग में वितरण की राशि का गबन किया जा रहा है. पूछने पर कोई शिक्षक सही जबाव नहीं दे रहे हैं.
थकहार कर यह कदम उठाया गया है. मामला बिगड़ते देख बीइओ रामवृक्ष सिंह, सीओ मनोज कुमार वर्मा, सीआइ अभिषेक कुमार, नानपुर थानाध्यक्ष नफीस अहमद दलबल के साथ मौके पर पहुंच लोगों को उचित न्याय दिलाने का भरोसा दिलाते हुए मामले को शांत कराया. इधर, प्रधान शिक्षक साजदा खातून ने बताया कि ऊपर से हीं वर्ग तीन, चार व पांच के लिए राशि नहीं मिली है.
इसी बात को लेकर उक्त लोगों द्वारा हंगामा किया जा रहा है. — कहते हैं बीइओ इस बाबत बीइओ श्री सिंह ने राशि की गबन के आरोप को निराधार बताया. कहा, बैंक के गड़बड़ी के चलते उक्त वर्ग की राशि अब तक खाता में नहीं पहुंची है. कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अफवाह फैला कर ऐसी स्थिति उत्पन्न करायी गयी है. 30 जनवरी तक खाता में पैसा उपलब्ध करा दिया जायेगा और उसके बाद बच्चों के बीच राशि का वितरण कराया जायेगा.