सीतामढ़ी : नगर के कोट बाजार स्थित मदरसा इसलामिया अरबिया जामा मसजिद में रविवार को 45 छात्र एवं 68 छात्राओं के बीच साइकिल राशि का वितरण किया गया. वहीं 65 छात्राओं को पोशाक राशि का वितरण किया गया. मौके पर वार्ड पार्षद मधु मस्करा मुख्य अतिथि तथा डॉ मोबिनुल हक विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित थे.
राशि वितरण कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य मो अफाक, डॉ मो एजाज अहमद, मो अली मुर्तुजा, मो इरशाद अहमद, मास्टर मो अली शेर, मो खुर्शीद आलम, मो शकील अहमद, मो नेसार अहमद, मो तनवीर अहमद, मो जाहिद हुसैन, मो शकीलुर्रहमान, मो फरहाद हुसैन, मो मसलेहुद्दीन, मो अली, मो उस्मान समेत अन्य लोग उपस्थित थे.