सीतामढ़ी : जिले के बोखड़ा प्रखंड अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय निपनीडीह की प्रधानाध्यापिका ने डीएम को एक आवेदन देकर भवन निर्माण के लिए चयनित स्थल का सीमांकन कर अतिक्रमित जमीन को मुक्त कराने की मांग की है. बताया कि विद्यालय भवन निर्माण के लिए सीओ ने जमीन का चयनि कर प्रतिवेदन विभाग को भेज दिया था.
भवन निर्माण के लिए सरकार द्वारा निर्धारित राशि भी भेजी जा चुकी है. स्थानीय लोगों द्वारा चयनित जमीन में गोबर रख कर अतिक्रमण कर लिया गया. जिस कारण शिक्षा विभाग के अधिकारी भवन निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए तैयार नहीं हो रहे है. भवन के अभाव में बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है. प्रधानाध्यापिका ने भवन निर्माण कराने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन की प्रतिलिप जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी दी गयी है.