समस्तीपुर : मजदूरी के लिए अमृतसर जा रहे सात बाल मजदूरों को स्थानीय जंक्शन पर मुक्त कराया गया. जबकि इसका सरगना मौके से फरार होने में कामयाब रहा. मुक्त कराये गये इन मजदूरों में दो विदेशी मूल के मजदूर भी शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार प्रयास संस्थान के स्टेशन इंचार्ज सुमित कुमार सिंह कई घंटों से इन किशोरों पर नजर रख रहे थे. इस क्रम में उन्हें इनकी गतिविधि और बातचीत के दौरान मजदूरी की बात सामने आने पर इन्होंने सहयोग के लिए संस्था के दो अन्य कर्मी मनोज शर्मा व रवि कुमार को भी जंक्शन पर बुला लिया.
इसके बाद पास जाने पर पता चला कि सभी मजदूरी के लिए इन्हें पंजाब प्रांत के अमृतसर के लिए लेकर जाया जा रहा है. जिसके बाद संस्था के सदस्य हरकत में आ गये और इन्हें जंक्शन पर अवस्थित टिकट काउंटर के निकट से धर दबोचा. इस बीच सरगना चकमा देकर भागने में कामयाब रहा. मुक्त कराये गये मजदूरों में तीन अररिया जिला के हैं जबकि दो पड़ोसी देश नेपाल के रहने वाले हैं.
इसके अलावा दो बाल मजदूर समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर के ही रहने वाले बताये जा रहे हैं. प्रयास के स्टेशन इंचार्ज श्री सिंह ने बताया कि इन बच्चों को मामले में जीआरपी में सनहा कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
समिति को सौंपे जायेंगे किशोर
प्रयास संस्था मुक्त कराये गये इन किशोरों के मामले में जीआरपी को सनहा देकर इन्हें बाल कल्याण समिति के हवाले करेंगे. इसको लेकर समिति से संपर्क साधने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इसके साथ ही मुक्त कराये गये किशोरों के परिजनों को भी इसकी जानकारी देते हुए बुलाने की बात कही जा रही है ताकि उन्हें अपने बच्चों को सुपुर्द किया जा सके.