Advertisement
यतींद्र हत्याकांड में शशि का आत्मसमर्पण
सीतामढ़ी/डुमरा कोर्ट : नगर के प्रमुख दवा व्यवसायी यतींद्र खेतान की हत्या में आरोपित शशि कुमार ने बुधवार को पुलिस की दबिश से घबरा कर नाटकीय अंदाज में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अशोक कुमार गुप्ता के न्यायालय में आत्मसर्मपण कर दिया. नगर थाना की पुलिस ने पुनौरा पूर्वी विश्वकर्मा नगर वार्ड संख्या-9 निवासी शशि के पिता […]
सीतामढ़ी/डुमरा कोर्ट : नगर के प्रमुख दवा व्यवसायी यतींद्र खेतान की हत्या में आरोपित शशि कुमार ने बुधवार को पुलिस की दबिश से घबरा कर नाटकीय अंदाज में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अशोक कुमार गुप्ता के न्यायालय में आत्मसर्मपण कर दिया.
नगर थाना की पुलिस ने पुनौरा पूर्वी विश्वकर्मा नगर वार्ड संख्या-9 निवासी शशि के पिता रामदेव राम को मंगलवार को गिरफ्तार किया था. उसके विरुद्ध अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया गया था. शशि ने आत्मसर्मपण आवेदन के साथ अपनी 10 वीं का अंक पत्र भी लगाया है.
जिसमें उसकी उम्र 05.03.99 अंकित है. कम उम्र होने के कारण मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने उसे किशोर न्याय परिषद में भेज दिया. उधर शशि को आत्मसर्मपण से पूर्व गिरफ्तार करने का हाइ वोल्टेज ड्रामा भी हुआ.
अपर पुलिस अधीक्षक(अभियान) उसको अपने कब्जे में लेने का प्रयास भी किया, किंतु सफलता नहीं मिली. अब पुलिस यतींद्र हत्याकांड में पूछताछ के लिए उसे रिमांड पर लेने की प्रक्रिया में जुट गयी है.
मालूम हो कि मंगलवार को विशाल कुमार ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में आत्मसर्मपण किया था. अब पुलिस सरोज राय पर कानूनी शिकंजा कसने की कवायद में जुट गयी है. नगर इंस्पेक्टर विमल कुमार सिंह ने बताया कि जल्द हीं सरोज की अचल संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement