19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब समाप्त होगी झूठ व लूट की राजनीति

पुपरी : नेशनल पिपुल्स पार्टी जिले की राजनीति में तीसरी विकल्प बनेगी. एनडीए व जनता परिवार के झूठ व लूट की राजनीति को जिले से समाप्त कर राजनीतिक कार्यकर्ताओं का राज स्थापित किया जायेगा. उक्त बातें पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रितेश कुमार गुड्डू ने बेलमोहन गांव में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं से कहा. बताया […]

पुपरी : नेशनल पिपुल्स पार्टी जिले की राजनीति में तीसरी विकल्प बनेगी. एनडीए व जनता परिवार के झूठ व लूट की राजनीति को जिले से समाप्त कर राजनीतिक कार्यकर्ताओं का राज स्थापित किया जायेगा. उक्त बातें पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रितेश कुमार गुड्डू ने बेलमोहन गांव में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं से कहा. बताया कि सरकारी कार्यालयों में बिचौलिये हावी हैं, घूसखोरी चरम पर है. जनप्रतिनिधियों को कुछ नहीं चल रहा है और चारों ओर भ्रष्टाचार व्याप्त है. ऐसे में इसके खिलाफ आंदोलन चलाने की जरूरत है. पार्टी के वरीय नेता सुधीर कुमार द्विवेदी ने कहा कि यहां कानून का राज खत्म होता जा रहा है. पदाधिकारियों की मनमानी को देख आमलोग अब वर्तमान सरकार से ऊब चूके हैं. बैठक में सर्वसम्मति से चौक-चौराहों पर कैंप लगा कर पार्टी का सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया. मौके पर पार्टी नेता विकास कुमार चुनचुन, दीपक कुमार, दिनेश प्रसाद यादव, रमेश पासवान, कारी मुखिया, लालबाबू चौधरी, सत्येंद्र मुखिया, जितेंद्र मुखिया, रामपुकार मुखिया, सिद्धार्थ कुमार व रमन झा समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें