21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साक्षरता परीक्षा में 3910 महिलाएं हुईं शामिल

सीतामढ़ी : जिले के विभिन्न प्रखंडों में रविवार को नोडल विद्यालयों में बनाये गये केंद्रों पर बुनियादी साक्षरता परीक्षा-2015 के तहत हुई परीक्षा में 3910 नवसाक्षर महिलाएं शामिल हुई. गणित लिखना-पढ़ना संबंधित प्रश्नों का जवाब देना था. इसमें महादलित, अतिपिछड़ा व अल्पसंख्यक समाज की महिलाएं शामिल हुई. परीक्षा का मकसद यह है कि समाज को […]

सीतामढ़ी : जिले के विभिन्न प्रखंडों में रविवार को नोडल विद्यालयों में बनाये गये केंद्रों पर बुनियादी साक्षरता परीक्षा-2015 के तहत हुई परीक्षा में 3910 नवसाक्षर महिलाएं शामिल हुई. गणित लिखना-पढ़ना संबंधित प्रश्नों का जवाब देना था.
इसमें महादलित, अतिपिछड़ा व अल्पसंख्यक समाज की महिलाएं शामिल हुई. परीक्षा का मकसद यह है कि समाज को पूर्ण रूप से साक्षर बनाना.
बेलसंड . प्रखंड के चार केंद्रों पर परीक्षा में 195 महिलाएं शामिल हुई. प्रभारी संजय कुमार मधु की देख-रेख में परीक्षा हुई. मो हैदर, अशोक मांझी, मो इम्तियाज व मनोरमा देवी भी परीक्षा के दौरान मौजूद थी.
रीगा . प्रखंड के 10 नोडल केंद्रों पर 1400 परीक्षार्थी शामिल हुई. बीइओ इसलाम अंसारी, साधन सेवी विनोद कुमार सिंह, प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक गोविंद राम, केआरपी रीता देवी व प्रेरक अवधेश कुमार ने परीक्षा का जायजा लिया.
चोरौत . प्रखंड के सीआरसी अमनपुर में हुई परीक्षा में 60 नवसाक्षर भाग लिये. मौके पर बीइओ विंदा राम, समन्वयक अरूण चौधरी, प्रधान शिक्षक भोगेंद्र पासवान, टोला सेवक रामबाबू साफी, मो अली, मो शाकिर, प्रेरक मंजु कुमारी व कुमारी मणी भारती समेत अन्य मौजूद थे
रून्नीसैदपुर . प्रखंड के 13 सीआरसी केंद्रों पर परीक्षा में 38 उत्थान व तालिमी मरकज केंद्रों से 646 नवसाक्षर शामिल हुए, जबकि 760 नवसाक्षरों की परीक्षा के लिए पंजीयन किया गया था. डीपीओ उमेश प्रसाद सिंह, बीइओ बालेश्वर कुमार चौधरी, प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक नवीन कुमार व लेखा समन्वयक राम किशोर सिंह ने केंद्रों का अनुश्रवण व निरीक्षण किया.
सुरसंड . प्रखंड के विभिन्न केंद्रों पर हुई साक्षरता परीक्षा में 360 महिलाएं शामिल हुई. बीइओ रामसेवक राम, कार्यक्रम समन्वयक राम संजीवन भंडारी, केआरपी सुधीर सिंह, विपिन कुमार, सीआरसीसी उमेश कुमार, धनश्याम कुमार, काशी कुमार, मो अब्दुल क्यूम, मिथिलेश कुमार राय व अरुण कुमार झा ने केंद्रों का जायजा लिया.
पुपरी . प्रखंड के नौ केंद्रों पर हुई साक्षरता परीक्षा में 1249 नवसाक्षर शामिल हुए, जबकि 1260 ने निबंधन कराया था. प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक रौशन कुमार, केआरपी कपरूरी देवी, साधन सेवी पंकज कुमार व धनंजय चौधरी ने परीक्षा का जायजा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें