11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में दहशत का वातावरण: डॉ पूर्वे

— डीएम व एसपी से मिले राजद के प्रदेश अध्यक्ष– कहा, प्रशासन व सरकार को मिल रही चुनौती– सौंपे गये ज्ञापन में मुनींद्र के विधवा के नियोजन की मांगसीतामढ़ी : राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे शनिवार को डीएम एवं एसपी से मिल कर जिले को अपराध मुक्त बनाने के लिए अविलंब त्वरित कार्रवाई […]

— डीएम व एसपी से मिले राजद के प्रदेश अध्यक्ष– कहा, प्रशासन व सरकार को मिल रही चुनौती– सौंपे गये ज्ञापन में मुनींद्र के विधवा के नियोजन की मांगसीतामढ़ी : राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे शनिवार को डीएम एवं एसपी से मिल कर जिले को अपराध मुक्त बनाने के लिए अविलंब त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने दोनों पदाधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन में कहा है कि पिछले दिनों सीतामढ़ी जिला में अपराधियों के द्वारा तीन लोगों की निर्मम हत्या से पूरे जिले में दहशत का वातावरण कायम हो गया है. आम नागरिक अब अपने को असुरक्षित महसूस करने लगे हैं. कब किसके साथ इस तरह की घटना घट सकती है, इस संशय से पूरा जिला भयाक्रांत है. ऐसी स्थिति में पुलिस प्रशासन एवं सामान्य प्रशासन को सक्रिय एवं चौकस होना पड़ेगा. ताकि इस तरह की दर्दनाक घटना की पुर्नावृति न हो सके. उन्होंने शहर के प्रतिष्ठित दवा व्यवसायी यतींद्र खेतान, पार्षद पति पवन सिंह कुशवाहा एवं मोबाइल व्यवसायी मुनींद्र ठाकुर की निर्मम हत्या में संलिप्त अपराधियों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल द्वारा उन्हें सख्त सजा देने की मांग की. उन्होंने कहा कि अपराध की इस श्रृंखला में खाद व्यवसायी रामचंद्र गामी के पुत्र हरिनंदन गामी को भी अपराधियों द्वारा अगवा कर लिया गया. अपराधियों ने प्रशासन को खुली चुनौती दी है. डॉ पूर्वे ने कहा कि धरहड़वा(परिहार) के वार्ड संख्या-16 में आंगनबाड़ी केंद्र नहीं है. वहां केंद्र खोल कर मृतक मुनींद्र ठाकुर की विधवा नीलम देवी को नियोजित किया जा सकता है. मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष मो शफीक खां, प्रदेश महासचिव मनोज कुमार, प्रदेश सचिव गणेश गुप्ता, अमरेश महतो भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें