फोटो नंबर- 1 टीम लीडर के साथ सदस्य व अन्य — आम लोगों से टीम लीडर ने की अपील सीतामढ़ी : नगर पंचायत, डुमरा के कैलाशपुरी मुहल्ला में ‘स्वच्छ मोहल्ला’ अभियान के तहत प्रत्येक रविवार की तरह सुबह सात से नौ बजे तक विभिन्न सड़कों की सफाई की गयी. इसमें मोहल्ला के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इस दौरान आम लोगों को स्वच्छता के जागरूक किया गया. सफाई टीम का नेतृत्व कर रहे गगन प्रसाद ने लोगों से अपने घर के आसपास व सड़क की सफाई करने की अपील की. कहा, अगर प्रत्येक लोग सिर्फ अपने घर के सामने की सड़क की सफाई करें तो पूरा सड़क स्वत: साफ हो जायेगा और गंदगी दूर हो जायेगी. — सफाई के प्रति उत्सुक थे बच्चे इस दौरान छोटे- छोटे बच्चे व महिलाएं अपने हाथ में सफाई के प्रति जागरूक करने वाले नारे लिखा हुआ तख्ती लिये आगे-आगे चल रहे थे. खास कर बच्चे काफी उत्सुक दिख रहे थे और तरह-तरह के नारे लगा रहे थे. जिस गली व सड़क से टीम गुजर रही थी उसे गली के लोग भी सहयोग में लग जा रहे थे. टीम लीडर श्री प्रसाद ने बताया कि चंडीधाम से कैलाशपुरी चौक वाली मुख्य सड़क व गली नंबर दो के सामने अल्पावास गृह के समीप वाले सड़कों की सफाई की गयी है. अभियान में टीम के सदस्य कुशेश्वर प्रसाद सिंह, नंदलाल ठाकुर, उदय लाभ कर्ण, मिस्टर वाडले, आनंद कुमार सिन्हा, प्रवीण कुमार झा के अलावे स्थानीय अवध किशोर शर्मा, महेशचंद्र कुमार, चक्रधर झा, कृष्णकांत शर्मा, श्यामचंद्र झा, विशेश्वर प्रसाद, सुरेंद्र शाही, छेदी लाल साह, अशोक कुमार, संजय मंडल, रवींद्र कुमार, कृष्ण मुरारी वर्मा, सरोज कुमार, दीपक कुमार, नीलम वर्मा, बनारसी देवी, तन्वी, नंदनी व नेहा समेत अन्य शामिल थे.
BREAKING NEWS
घर के सामने की सड़क की करें सफाई : गगन
फोटो नंबर- 1 टीम लीडर के साथ सदस्य व अन्य — आम लोगों से टीम लीडर ने की अपील सीतामढ़ी : नगर पंचायत, डुमरा के कैलाशपुरी मुहल्ला में ‘स्वच्छ मोहल्ला’ अभियान के तहत प्रत्येक रविवार की तरह सुबह सात से नौ बजे तक विभिन्न सड़कों की सफाई की गयी. इसमें मोहल्ला के लोगों ने बढ़-चढ़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement