13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत समिति की बैठक का बहिष्कार

फोटो नंबर-23 बैठक में प्रमुख व बीडीओ, 24 सदस्यों की खाली कुरसी — कोरम के अभाव में बैठक स्थगितडुमरा : प्रखंड कार्यालय में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक होने वाली थी, पर कोरम के अभाव में स्थगित कर दिया गया. अधिकांश सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया. शायद यह पहली बार हुआ है […]

फोटो नंबर-23 बैठक में प्रमुख व बीडीओ, 24 सदस्यों की खाली कुरसी — कोरम के अभाव में बैठक स्थगितडुमरा : प्रखंड कार्यालय में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक होने वाली थी, पर कोरम के अभाव में स्थगित कर दिया गया. अधिकांश सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया. शायद यह पहली बार हुआ है कि इतनी बड़ी संख्या में व इतनी महत्वपूर्ण बैठक से सदस्य नदारद रहे. बैठक में विभिन्न योजनाओं पर चर्चा होनी थी. विभिन्न योजनाओं का अनुमोदन होना था जो नहीं हो सका. — नदारद रहने का कारण पंसस शंभु सिंह, जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, प्रेमचंद्र साह, इंदल पूर्वे व मो सनाउल्लाह समेत अन्य सदस्यों ने बताया कि प्रखंड कार्यालय में जनप्रतिनिधियों को कोई तरजीह नहीं दिया जाता है और न ही किसी योजना की जानकारी. योजनाओं में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है. हर आंगनबाड़ी केंद्र से हर माह 3500 रुपये की अवैध वसूली की जा रही है. अवैध तरीके से इंदिरा आवास योजना के तहत लाभार्थियों का चयन किया जा रहा है. कार्रवाई की बजाये इन सभी चीजों को बीडीओ बढ़ावा दे रहे हैं. यही स्थिति बनी रही तो पूरे प्रकरण से डीएम को अवगत करा धरना-प्रदर्शन किया जायेगा. — कहते हैं प्रखंड प्रमुख प्रमुख देवेंद्र साह ने बताया कि नाराजगी से संबंधित बातों को सदस्य बैठक में रख सकते थे. सदस्यों की आरोपों को निराधार भी नहीं कहा जा सकता है. आरोपों की जांच करा कार्रवाई की जायेगी.– कहते हैं बीडीओ सदस्यों के आरोपों की बाबत बीडीओ सन्नी सौरभ कहते है कि सदस्य उनसे मिल कर भी अपनी बातों को कह सकते थे. अगर सदस्य चाहे तो पूरी बातों से वरीय अधिकारी को अवगत करा जांच करा सकते है. वैसे वे भी अपने स्तर से आरोपों की जांच करायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें