फोटो नंबर- 32 हंगामा करते लोग सीतामढ़ी : स्थानीय श्रम कार्यालय में विभिन्न अनियमितता व श्रम अधीक्षक समेत कर्मियों की मनमानी के खिलाफ लोगों ने जम कर हंगामा किया. श्रम अधीक्षक विनोद प्रसाद को आक्रोशितों द्वारा अपमानित भी होना पड़ा. जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आयी विधवा पारिवारिक लाभ योजना के लिए आवेदन देने आयी थी. एक महिला कर्मी द्वारा विधवाओं के साथ अपमानजनक शब्दों से अभद्र व्यवहार किया गया. इसके बाद मामला बिगड़ गया व हंगामा शुरू हो गया. — सूचना पर पहुंची पुलिस हंगामा की सूचना पाकर मेहसौल ओपी पुलिस पहुंची और लोगों को समझा-बुझा कर मामला को शांत कराया. मोतिहारी से आये साहिल कुमार, राजन गुप्ता समेत आधा दर्जन समाजसेविओं ने श्रम अधीक्षक को जम कर खरी-खोटी सुनाया. श्री साहिल व श्री गुप्ता ने बताया कि वे लोग निजी स्तर से सरकार के योजनाओं से वंचितों को अवगत कराने व हक दिलाने का काम करते हैं. कहा कि डीएम के आदेश के बावजूद अधीक्षक द्वारा निजी लोभ के कारण काम में कोताही बरता जा रहा है. 1500 के बदले 50-60 फार्म बांटा जाता है. राजमिस्त्री को कार्ड बनाने के एवज में एक हजार रुपये की मांग की जाती है. रीगा प्रखंड के गणेशपुर की एक कर्ज में डूबी महिला से घुस के रूप में एक लाख 30 हजार रुपये लिया गया. हालांकि श्रम अधीक्षक श्री प्रसाद ने उक्त आरोपों को बेबुनियाद बताया.
BREAKING NEWS
श्रम अधीक्षक कार्यालय में मनमानी के खिलाफ हंगामा
फोटो नंबर- 32 हंगामा करते लोग सीतामढ़ी : स्थानीय श्रम कार्यालय में विभिन्न अनियमितता व श्रम अधीक्षक समेत कर्मियों की मनमानी के खिलाफ लोगों ने जम कर हंगामा किया. श्रम अधीक्षक विनोद प्रसाद को आक्रोशितों द्वारा अपमानित भी होना पड़ा. जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आयी विधवा पारिवारिक लाभ योजना के लिए आवेदन देने आयी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement