18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बढ़ रहे अपराध के खिलाफ कैंडल मार्च

फोटो नंबर-27 कैंडल मार्च में शामिल कार्यकर्तासीतामढ़ी : बढ़ रहे अपराध के खिलाफ शुक्रवार को छात्र अल्पसंख्यक एकता मंच के जिलाध्यक्ष मुन्ना भाई के नेतृत्व में शहर के मेहसौल चौके से कारगिल चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया. अपराधियों को गिरफ्तार करने का दिये गये आइजी के निर्देश की सराहना की गयी. जिलाध्यक्ष मुन्ना भाई […]

फोटो नंबर-27 कैंडल मार्च में शामिल कार्यकर्तासीतामढ़ी : बढ़ रहे अपराध के खिलाफ शुक्रवार को छात्र अल्पसंख्यक एकता मंच के जिलाध्यक्ष मुन्ना भाई के नेतृत्व में शहर के मेहसौल चौके से कारगिल चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया. अपराधियों को गिरफ्तार करने का दिये गये आइजी के निर्देश की सराहना की गयी. जिलाध्यक्ष मुन्ना भाई ने जिला को अपराध मुक्त बनाने की आइजी की कोशिश की प्रशंसा की. मौके पर मंच के नेताओं ने कहा कि दवा व्यवसायी यतींद्र खेतान के साथ हुई घटना जैसी पुनरावृति होने पर मंच की ओर से पुलिस प्रशासन के खिलाफ आंदोलन चलाया जायेगा. नगर अध्यक्ष मो जमसैद खान ने पुलिस से अपराधियों को शीघ्र पकड़ने की मांग की. बाद में मौके पर दो मिनट का मौन रख यतींद्र खेतान की आत्मा की शांति के लिए इश्वर से प्रार्थना की गयी. मौके पर अब्दुल समद, मो परवेज आलम, मो सैफ व मो रहमत अली समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें