Advertisement
स्वर्ण व्यवसायियों के घर दो लाख का डाका
बोखड़ा में बुधवार की देर रात हुई वारदात बोखड़ा : प्रखंड के कुरहर पंचायत के धाधी गांव में बुधवार रात सशस्त्र डकैतों ने दो छोटे स्वर्ण व्यवसायियों के घर धावा बोला. इस दौरान नगद 75 हजार रुपये समेत दो लाख के आभूषण लूट लिये. डकैतों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की. परिजन के […]
बोखड़ा में बुधवार की देर रात हुई वारदात
बोखड़ा : प्रखंड के कुरहर पंचायत के धाधी गांव में बुधवार रात सशस्त्र डकैतों ने दो छोटे स्वर्ण व्यवसायियों के घर धावा बोला. इस दौरान नगद 75 हजार रुपये समेत दो लाख के आभूषण लूट लिये.
डकैतों ने दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग की. परिजन के साथ मारपीट भी की. घटना को लेकर पुलिस ने पूर्व में आत्मसमर्पण करने वाले दिनेश सहनी नामक एक माओवादी को हिरासत में लिया है.
पीड़ित शंभु साह ने बताया कि रात करीब 11.30 बजे 14-15 की संख्या में डकैत छत के रास्ते से अंदर आने के बाद दरवाजा तोड़ कर घर में घुस गये. पिस्तौल का भय दिखा कर एक लाख रुपये मूल्य के जेवरात लूट लिए. इस दौरान घर में रखे ट्रंक व बक्सा समेत कई वस्तुओं को क्षतिग्रस्त कर दिया.
इसके बाद डकैत पड़ोस में व्यवसायी कैलाश साह के घर में छत के रास्ते घुस गये. डकैतों ने अपनी कमर में जूता बांध रखा था. अंदर आने के बाद डकैतों ने लूटपाट शुरू कर दी. 75 हजार नगद के अलावा 25 हजार का आभूषण लूट लिया. उसकी बहन मंजू के शरीर से भी आभूषण छीन लिया गया.
स्कॉर्पियो चालक सहित पांच हिरासत में
संदेह के आधार पर बलिगढ़ गांव के पास एक स्कॉर्पियों चालक समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया गया. इसमें पुपरी निवासी मो इमरान, जाहिद व फिरोज समेत अन्य सवार थे. पुलिस ने संदेह के आधार पर आत्मसमर्पण करने वाले एक पूर्व माओवादी महिसौथा गांव निवासी दिनेश सहनी को भी हिरासत में लिया है. दिनेश का कहना है कि उसने समाज की मुख्य धारा से जुड़ने के लिए नक्सल का साथ छोड़ा था. घटना में उसकी संलिप्तता नहीं है.
इधर, वाहन पर सवार चालक समेत अन्य का भी कहना है कि वह अपने एक परिजन की खोज-खबर लेने मुजफ्फरपुर जा रहे थे.
प्रथमदृष्टया डकैती की घटना में सहनी गैंग की संलिप्तता सामने आ रही है. पुलिस अनुसंधान कर रही है. जल्द ही घटना का भंडाफोड़ करते हुए डकैतों को गिरफ्तार
कर लिया जायेगा.
एमआर रहमान, एसडीपीओ
लगा रहे थे ‘चले 14 जवान’ का नारा
विरोध करने पर परिजन मंजू देवी, कैलाश साह व अरुण साह के साथ मारपीट की. दहशत फैलाने के लिए डकैत हवाई फायरिंग भी कर रहे थे. सभी डकैत ‘चले 14 जवान ’ का नारा लगा रहे थे. घटना को अंजाम देने के बाद महारानी स्थान के पास पहुंच कर डकैत उत्तर की दिशा में भाग गये. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष नफीस अहमद सशस्त्र बल के साथ पहुंचे. उसके बाद एसडीपीओ पुपरी व इंस्पेक्टर क्रमश: एमआर रहमान व श्यामसुंदर ठाकुर एवं पुपरी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार भी पहुंचे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement