Advertisement
श्याम अपने मोबाइल से सरोज बन करता था फोन
सीतामढ़ी : दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष यतींद्र खेतान की हत्या में रवि के अलावा शशि व विशाल की संलिप्तता उजागर हुई है. रवि गिरफ्तार हो चुका है. शशि व विशाल फरार हैं. रवि मारे गये दवा व्यवसायी का कर्मी है. अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आयी है कि सरोज ने नवीन मेडिकल […]
सीतामढ़ी : दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष यतींद्र खेतान की हत्या में रवि के अलावा शशि व विशाल की संलिप्तता उजागर हुई है. रवि गिरफ्तार हो चुका है. शशि व विशाल फरार हैं. रवि मारे गये दवा व्यवसायी का कर्मी है.
अनुसंधान के क्रम में यह बात सामने आयी है कि सरोज ने नवीन मेडिकल हॉल में कार्यरत रवि से सीधा संपर्क नहीं बनाया था. रवि से उसका संपर्क शशि व विशाल के माध्यम से हुआ था. तीनों से सभी तरह की जानकारी एकत्रित करने के बाद सरोज ने योजनाबद्ध तरीके से व्यवसायी यतींद्र की हत्या की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने मामले में संलिप्त लोगों के मोबाइल नंबर का कॉल डिटेल निकाला है.
जिससे स्पष्ट हो गया कि हत्या की योजना में सभी के तार एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं. सभी आपस में एक-दूसरे से मोबाइल पर बातचीत करते थे.
रवि ने पुलिस को बताया है कि वह नवीन मेडिकल हॉल में काम करने के बाद गौशाला चौक स्थित सोनू कुमार के चौहान इस्टू हाउस में मीट खाने जाता था. वहीं पर शशि भी आता था. दोनों दोस्त थे. एक दिन शशि ने विशाल से उसकी जान पहचान करायी. वहीं पर अमघट्टी के लाली व पन्ना भी आते थे. एक दिन विशाल ने सरोज से उसकी जान-पहचान करायी. सरोज ने उसके मालिक की गतिविधि के बारे में पूछताछ की. उसे प्रलोभन दिया गया कि व्यवसायियों की हत्या के बाद बड़ी राशि रंगदारी के रूप में मिलेगी. इसमें उसे भी हिस्सा दिया जायेगा.
31 दिसंबर को अपने मालिक की हत्या की खबर सुनने के बाद वह जान गया कि सरोज ने हत्या की घटना को अंजाम दिया है. इधर, पुलिस ने सरोज राय बन कर इधर-उधर फोन करने वाले सरोज व चिरंजीवी सागर के शागिर्द शिवहर जिला के मीनापुर बलहा निवासी श्याम कुमार की भी पहचान कर ली है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. श्याम के मोबाइल नंबर का कॉल डिटेल निकालने के बाद यह बात सामने आयी है कि सरोज के कहने पर श्याम अपने मोबाइल नंबर से सरोज बन कर इधर-उधर फोन करता था. उधर, सरोज की गिरफ्तारी में अपनी पूरी ताकत झोंकने वाली जिला पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए शहर के चौक-चौराहों पर इनाम देने की सूचना के साथ पोस्टर चिपकाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement