Advertisement
ग्रामीण बैंक में 29 लाख का गबन
मधुबनी : उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में आंतरिक अंकेक्षण में 29 लाख रुपये के गबन का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर बाबूबरही शाखा के प्रबंधक शरत कुमार भगत ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें उन्होंने पूर्व प्रबंधक रजनीकांत मिश्र को आरोपित किया है. दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि पूर्व […]
मधुबनी : उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में आंतरिक अंकेक्षण में 29 लाख रुपये के गबन का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर बाबूबरही शाखा के प्रबंधक शरत कुमार भगत ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इसमें उन्होंने पूर्व प्रबंधक रजनीकांत मिश्र को आरोपित किया है. दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि पूर्व शाखा प्रबंधक श्री मिश्र ने वित्तीय वर्ष 2011-12 में बाबूबरही बैंक में प्रबंधक के रूप के कार्यरत थे. इस दौरान उन्होंने किसानों को बगैर पावर टीलर उपलब्ध कराये ही ऋण मुहैया कराया.
इससे बैंक को लाखों की क्षति हुई. इसके अलावा आंतरिक अंकेक्षण में कई अन्य शाखाओं पर भी अनियमितता बरते जाने की आशंका जतायी जा रही है. इधर, इस मामले को लेकर भूपट्टी शाखा के प्रबंधक के सेवान्त लाभ का छह लाख रुपये जब्त कर लिया गया है. शेष राशि वसूलने की प्रक्रिया की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement