— सीओ ने राजस्व कर्मचारी व विकास मित्र के साथ की बैठक रून्नीसैदपुर . अभियान बसेरा एवं ऑपरेशन दखल कार्यक्रम के सफल कार्यान्वयन के लिए विकास मित्र व राजस्व कर्मचारियों की संयुक्त बैठक सोमवार को स्थानीय हिंदी भवन के कबीर सभागार में हुई. सीओ समीर कुमार ने सरकार के निर्देशानुसार चलाये जा रहे उक्त दोनों कार्यक्रमों की सफलता के लिए जुट जाने का आह्वान किया. सीओ ने प्रखंड की सभी पंचायतों के वास रहित दलित व महादलित परिवारों की सूची निष्पक्षता पूर्वक तैयार कर शीघ्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. — मिलेगी तीन डिसमिल जमीन सीओ ने राजस्व कर्मी व विकास मित्रों को बताया कि वैसे भूमिहीन दलित व महादलित परिवार जो अब तक सरकारी अथवा किसी अन्य भूधारियों की निजी जमीन पर घर बना कर रह रहे हैं और अब तक उनके परिवार को वासगीत परचा नहीं मिल सका है, उन्हें सरकार द्वारा जमीन खरीद कर प्रति परिवार तीन डिसमिल जमीन उपलब्ध करायी जायेगी. इसी जमीन पर उन्हें इंदिरा आवास उपलब्ध कराया जायेगा. — कब्जा दिलाया जायेगासीओ ने यह भी बताया कि इस अभियान के तहत वैसे परिवार जिन्हें परचा मिला हुआ है, पर परचा वाली जमीन पर उनका कब्जा नहीं है तो इसकी पैमाइश करा कर कब्जा दिलाया जायेगा. मौके पर अंचल निरीक्षक अवधेश झा, राजस्व कर्मचारी उमेश कुमार, राम नरेश ठाकुर, राम स्वरूप महतो, विकास मित्र राजू मांझी, राकेश रंजन, चंपा कुमारी, चांदनी कुमारी, रंजीत राम, महेश राम, नंदलाल मांझी, धर्मेंद्र राम, राजन कुमार, बिकाऊ राम व गुड्डुी कुमारी समेत अन्य मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता सीओ समीर कुमार ने की.
BREAKING NEWS
ऑपरेशन दखल कब्जा को बनी रणनीति
— सीओ ने राजस्व कर्मचारी व विकास मित्र के साथ की बैठक रून्नीसैदपुर . अभियान बसेरा एवं ऑपरेशन दखल कार्यक्रम के सफल कार्यान्वयन के लिए विकास मित्र व राजस्व कर्मचारियों की संयुक्त बैठक सोमवार को स्थानीय हिंदी भवन के कबीर सभागार में हुई. सीओ समीर कुमार ने सरकार के निर्देशानुसार चलाये जा रहे उक्त दोनों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement