सीतामढ़ी : पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने व्यवसायी स्व यतींद्र खेतान की निर्मम हत्या पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. प्रभात खबर को फोन कर सांसद श्री यादव ने कहा कि बिहार में अफसरों का राज चल रहा है. बिहार की पुलिसिया सिस्टम को आम आदमी के सम्मान व सुरक्षा से कोई मतलब नहीं रह गया है. सांसद व मंत्री समेत सभी जनप्रतिनिधि सिर्फ जाती, मजहब व गंठबंधन में फंसे हुए हैं. आम आदमी के खुशी से उन्हें कोई मतलब नहीं है.
जनप्रतिनिधियों को अपने घर की सुरक्षा से मतलब रह गया है. व्यवसायी यतींद्र की मौत ने जिला पुलिस के लचर कार्यप्रणाली को सामने ला दिया है.
ऐसा लगता है कि सूबे में अपराधी व माओवादी का राज चल रहा है. श्री यादव ने कहा कि व्यवसायी की मौत के बाद उन्हें पुलिस महानिदेशक व मुख्यमंत्री से कार्रवाई की मांग की है. दोनों ने कार्रवाई करने की बात भी कही है. 15 दिनों के अंदर आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने पर सीतामढ़ी की धरती पर बड़ा आंदोलन किया जायेगा. श्री यादव की बात का समर्थन युवा शक्ति के प्रदेशस्तरीय नेता दिलीप खिरहर ने भी किया है.