सीतामढ़ी: हत्या, रंगदारी व बम विस्फोट समेत कई संगीन मामलों के आरोपित सरोज राय का उद्देश्य शहर में खौफ पैदा कर रंगदारी वसूलने की है. बगैर रंगदारी की मांग किये दवा व्यवसायी यतींद्र खेतान की हत्या ने यह स्पष्ट कर दिया है कि लंबे समय के वापसी के बाद सरोज एक बार फिर से अपराध की दुनिया में अपना साम्राज्य स्थापित करना चाहता है.
काफी हद तक वह अपने उद्देश्य में सफल भी रहा है. शरीफ लोगों को भयभीत करने में उसे कामयाबी मिली है. सरोज के आपराधिक पृष्ठभूमि पर नजर डाले तो वह काफी भयावह है.
सीधे तौर पर कहा जाये तो अब तक सुपारी लेकर हत्या करने वाला सरोज अब खुद का गिरोह खड़ा कर अपराध की दुनिया में अपना साम्राज्य स्थापित करना चाहता है. जिले के रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के बथरौली गांव निवासी सरोज राय पर हत्या, रंगदारी व बम विस्फोट का संगीन मामला दर्ज हैं. अपराध के बाद वह कई दफा पुलिस के हत्थे चढ़ चुका है.