सीतामढ़ी : वर्ष 2014 को गुडबाय कह नये वर्ष 2015 के जश्न की तैयारी में शहर के लोग जुटे थे कि दवा व्यवसायी की हत्या की खबर से लोगों का नये वर्ष को ले जोश व जुनून मानो समाप्त हीं हो गया. इस घटना से बड़े-बुजुर्ग के साथ हीं युवक भी आहत हुए. यही कारण रहा कि शहर में एक भी जगह नये वर्ष के आगमन का स्वागत तो किया गया, पर उस जोश से नहीं, जिस जोश से अन्य वर्ष स्वागत किया गया.
शहर से अलग के क्षेत्रों में रात के 12 बजते हीं युवकों की टोली नये वर्ष के जश्न में डूब गयी. उक्त टोली भी एक-दो जगहों पर हीं देखी गयी. उक्त घटना के चलते शहर के लोगों में नये वर्ष को लेकर कोई उत्साह नहीं देखा गया. शांत मिजाज से हीं लोगों ने वर्ष 2014 को अलविदा कहा और नये वर्ष 2015 का स्वागत.
बच्चों ने की मस्ती
शहर के बच्चो के लिए पिकनिक स्पॉट के रूप में मुख्य रूप से पुनौरा धाम मंदिर परिसर व पार्क माना जाता है. सुबह होते हीं स्कूली बच्चो की टोली पिकनिक मनाने को वहां पहुंचने लगी. बच्चो ने खुद लजीज व्यंजन बनाया और वहीं पर खाया. कई टोली अपने साथ साउंड सिस्टम भी लायी थी. बहुत से बच्चे ऐसे थे जो अपने अभिभावक के साथ आये और मेला में लगी दुकानों से तरह-तरह के पकवान खाये, दुकानों से खिलौनों की किये और घर को लौट गये.
नहीं भूले मां का दर्शन
पुनौरा धाम मंदिर परिसर में पिकनिक मनाने पहुंचे बच्चो व उनके अभिभावकों को देखा गया कि वे पिकनिक मनाने व कुछ खाने-पीने से पहले मां जानकी व भगवान राम का दर्शन किये. कुछ अभिभावक को देखा गया कि वे अपने बच्चो को इस धार्मिक स्थल के बारे में बता रहे थे. बच्चो को यह जानकारी दी जा रही थी कि यह वही स्थल है, जहां मां जानकी ने जन्म लिया था. यह सुन बच्चे उत्सुकता वश अपने अभिभावक से मां जानकी से जुड़े तरह-तरह की सवाल कर रहे थे.
मनोरंजन की व्यवस्था
पुनौरा मंदिर प्रबंधन ने बच्चो की सुविधा व मनोरंजन के लिए व्यवस्था में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा था. पूरा मंदिर परिसर चकाचक लग रहा था. पार्क को आकर्षक बनाया गया था. झरना को भी ठीक करा दिया गया था. बच्चे झरना का खूब लुफ्त उठाये. इस बार मंदिर के पोखर में फव्वारा देख बच्चे बेहद खुश नजर आ रहे थे. बच्चो व अभिभावकों को कैमरे व मोबाइल से फव्वारा व मंदिर परिसर की तस्वीर लेते देखा गया.
नगर उद्यान में पिकनिक
पुनौरा मंदिर परिसर से कम भीड़ नगर उद्यान परिसर में देखी गयी. दरअसल, उद्यान प्रबंधन की ओर से पिकनिक मनाने वाले बच्चो की सुविधा के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गयी थी. उद्यान का मैदान छोड़ उसके चारों ओर गंदगी देखी गयी. बावजूद पिकनिक मनाने वाले बच्चे पूरी मस्ती में देखे गये.
मंदिर में रही उमड़ी भीड़
पुनौरा मंदिर व शहर स्थित जानकी स्थान मंदिर समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर सुबह से हीं पूजा- अर्चना करने के लिए महिला, पुरुष व बच्चो की भीड़ उमड़ने लगी. हर कोई स्नान कर हाथों में फुल व पूजा की सामग्री लेकर भगवान की पूजा करने के साथ हीं नये वर्ष सुखमय होने की कामना किये.
खुली रहीं शराब दुकानें
शराब की दुकानें खुली रहने के कारण वैसे लोग नये वर्ष का जम कर लुफ्त उठाये जो यह मानते हैं कि बिना शराब का नये वर्ष का जश्न फीका रहता है. हालांकि गुरुवार को शराब दुकानों पर कम भीड़ देखी गयी. कारण कि एक दिन पूर्व हीं लोग शराब खरीद कर स्टॉक कर लिये थे.
पुलिस रही पूरी चौकस
देश के विभिन्न स्थानों पर पूर्व में हुए आतंकी वारदातों व दवा व्यवसायी की हत्या के चलते भी नव वर्ष पर पुलिस को विशेष चौकस देखा गया. मंदिर परिसर के साथ हीं पिकनिक स्पॉट पर भी पुलिस की तैनाती की गयी थी. पुलिस कर्मी लोगों पर पैनी नजर रख रहे थे.