सीतामढ़ी : नेशनल पीपुल्स पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को जिलाध्यक्ष एहतेशामुल हक की अध्यक्षता में उनके मेहसौल स्थित आवास पर हुई. बैठक में पांच जनवरी को होनेवाली जिला कार्यकारिणी की बैठक की तैयारी की समीक्षा की गयी. प्रत्येक प्रखंडों से कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित की गयी और उसमें मुख्य रुप से पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राघवेंद्र सिंह कुशवाहा उपस्थित रहेंगे. इसी बैठक में आगामी छह जनवरी से सघन सदस्यता अभियान की रूपरेखा बनायी जायेगी. जिलाध्यक्ष ने कहा कि आगामी नौ फरवरी को जिला कार्यकर्ता सम्मेलन तथा 21 फरवरी को पटना में प्रांतीय कार्यकर्ता सम्मेलन होगा. जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पीए संगमा, राष्ट्रीय सचिव राघवेंद्र सिंह कुशवाहा एवं प्रदेश अध्यक्ष संजय वर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे. बैठक में वर्षों से लंबित अल्पसंख्यक छात्रावास के निर्माण नहीं होने पर चिंता प्रकट किया गया. मौके पर रितेश कुमार गुड्डु, अलाउद्दीन अंसारी, शंभु सिंह कुशवाहा, पवन कुमार, कामेश्वर सिंह कुशवाहा, रशीदा खातून, अशरफ अली, अनवारूल हक, अब्दुला, पंकज कुशवाहा के अलावा दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
जिला कार्यकारिणी की बैठक की समीक्षा
सीतामढ़ी : नेशनल पीपुल्स पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को जिलाध्यक्ष एहतेशामुल हक की अध्यक्षता में उनके मेहसौल स्थित आवास पर हुई. बैठक में पांच जनवरी को होनेवाली जिला कार्यकारिणी की बैठक की तैयारी की समीक्षा की गयी. प्रत्येक प्रखंडों से कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित की गयी और उसमें मुख्य रुप से पार्टी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement