Advertisement
शातिर श्याम सुंदर पुलिस के हत्थे चढ़ा
सीतामढ़ी/रीगा : हत्या, अपहरण, रंगदारी, लूट समेत कई संगीन मामलों में वांछित शातिर अपराधकर्मी श्याम सुंदर सिंह शनिवार की शाम रीगा थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गया. तलाशी के क्रम उसके पास से यूएस निर्मित पिस्टल व छह जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. रीगा थानाध्यक्ष शंभु शरण गुप्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया […]
सीतामढ़ी/रीगा : हत्या, अपहरण, रंगदारी, लूट समेत कई संगीन मामलों में वांछित शातिर अपराधकर्मी श्याम सुंदर सिंह शनिवार की शाम रीगा थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
तलाशी के क्रम उसके पास से यूएस निर्मित पिस्टल व छह जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. रीगा थानाध्यक्ष शंभु शरण गुप्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि श्याम सुंदर सिंह पिता स्व रामविलास सिंह चैनपुरा कपरौल स्थित विकास मेडिकल स्टोर में बैठा है. वह अवर निरीक्षक अभिराम प्रसाद शर्मा के साथ वहां पहुंचे और श्याम सुंदर सिंह को दबोच लिया. तलाशी लेने पर उसके पास से उक्त सामान मिला. श्याम सुंदर की संलिप्तता शातिर अपराधकर्मी मोहन बैठा की पत्नी की हत्या में भी रही है.
जेल में बंद मोहन बैठा की पत्नी की 29 नवंबर 2013 को उसके घर पर हीं गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में 15 दिसंबर 2013 को रीगा थाने की पुलिस ने श्याम सुंदर को उसके घर से गिरफ्तार किया था. तब तलाशी के क्रम में उसके पास से एक देसी कट्टा एवं कारतूस भी मिला मिला था.
श्याम सुंदर के विरुद्ध रीगा थाना में कांड संख्या-131/08 दिनांक 27 अगस्त 2008 धारा-363, 365 भादवि में आरोप-पत्र समर्पित किया गया है. वहीं बथनाहा थाना कांड संख्या-94/2012 दिनांक 17 जुलाई 2012 धारा-302, 120(बी), 34 भादवि एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement