सीतामढ़ी : भाजपा विधायक रामनरेश यादव ने रविवार को कहा कि वर्तमान राज्य सरकार हवा-हवाई व घोषणाओं की सरकार है. वर्ष 2012 में सुरसंड में पॉलिटेकनिक कॉलेज की स्वीकृति मिली, लेकिन अब तक कार्य आवंटन की राशि भी उपलब्ध नहीं करायी जा सकी है. सुरसंड की जनता के आंख में धूल झोंकने का प्रयास किया गया है. स्थानीय परिसदन में प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि विकासोन्मुखी सरकार का देहांत 16 जून 2013 को हो गया था. भाजपा की सरकार में अधूरे कार्यों को पूर्ण कराया जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा था कि भ्रष्टाचार का हिस्सा मेरे पास नहीं आना अब उनके समस्या का समाधान हो गया है, इसलिए वह चुप है. राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है, विधि व्यवस्था की स्थिति अत्यंत खराब है. जनप्रतिनिधियों का घोर अपमान हो रहा है तथा लोकतंत्र कमजोर है. विधान पार्षद बैद्यनाथ प्रसाद ने कहा कि स्थानीय विधायक तथा सरकार के मंत्री ने हमेशा समाज को तोड़ने तथा सांप्रदायिक सौहार्द को ध्वस्त करने वालों को पोषण तथा पैरवी करते हैं. उन्होंने कालाबाजारियों कों संरक्षण देने का भी आरोप लगाया. कहा कि गन्ना किसानों का रीगा मिल के द्वारा शोषण रोकने में सरकार विफल है. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार, भाजयुमो जिलाध्यक्ष कार्तिकेश झा, भाजपा महामंत्री अशोक ठाकुर, सुरेंद्र झा, दीप लाल पासवान बघेला, रंजीत कुमार, हरिकेंद्र चौधरी, मीडिया प्रभारी सुधांशु शेखर झा उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
बिहार सरकार की घोषणा हवा-हवाई : रामनरेश
सीतामढ़ी : भाजपा विधायक रामनरेश यादव ने रविवार को कहा कि वर्तमान राज्य सरकार हवा-हवाई व घोषणाओं की सरकार है. वर्ष 2012 में सुरसंड में पॉलिटेकनिक कॉलेज की स्वीकृति मिली, लेकिन अब तक कार्य आवंटन की राशि भी उपलब्ध नहीं करायी जा सकी है. सुरसंड की जनता के आंख में धूल झोंकने का प्रयास किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement