29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में झुलस कर गृहस्वामी की मौत

बथनाहा : प्रखंड के पंथपाकर गांव की बबन शाही के घर में शुक्रवार की रात अचानक आग लग गयी. घटना में हजारों रुपये की संपत्ति की क्षति पहुंची है. वही सबसे दर्दनाक बात यह कि झुलस कर गृह स्वामी बबन शाही की मौके पर ही मौत हो गयी. बताया गया है कि वे घर में […]

बथनाहा : प्रखंड के पंथपाकर गांव की बबन शाही के घर में शुक्रवार की रात अचानक आग लग गयी. घटना में हजारों रुपये की संपत्ति की क्षति पहुंची है. वही सबसे दर्दनाक बात यह कि झुलस कर गृह स्वामी बबन शाही की मौके पर ही मौत हो गयी. बताया गया है कि वे घर में अकेला सोये थे. उनके सिवा और कोई नहीं था. उनकी पत्नी पटना में एक चिकित्सक के यहां इलाजरत है. पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया है. — दो का घर जला पुपरी : प्रखंड के रामनगर बेदौल गांव में शुक्रवार की रात अचानक लगी आग से नरेश राय व राम कलेवर राय का घर जल गया. ग्रामीण व अग्निशामक दल ने आग पर काबू पाया. दोनों पीडि़तों ने सीओ से सरकारी सहायता देने की मांग की है. — 50 हजार की क्षति डुमरी कटसरी : प्रखंड के उमेद छपड़ा गांव के हरि शंकर राम के घर में शुक्रवार की रात आग लगने से अनाज व कपड़ा समेत करीब 50 हजार की संपत्ति जल कर नष्ट हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें