29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवोदय के पूर्ववर्ती छात्रों ने बांटा अनुभव

शिवहर : जिला मुख्यालय स्थित नवोदय विद्यालय में एलुमनी मिट 2014 कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने अपने शैक्षणिक अनुभवों को विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के बीच बांटा और छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया. आईआईटी खड़गपुर के छात्र प्रभात कुमार ने संप्रेषण कौशल […]

शिवहर : जिला मुख्यालय स्थित नवोदय विद्यालय में एलुमनी मिट 2014 कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेजों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने अपने शैक्षणिक अनुभवों को विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों के बीच बांटा और छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया.

आईआईटी खड़गपुर के छात्र प्रभात कुमार ने संप्रेषण कौशल बढ़ाने पर बल दिया. एम्स, नई दिल्ली के छात्र विजय कुमार ने निरंतर अध्ययन की प्रवृति बढ़ाने की सलाह दी.

वही पीएमसीएच के छात्र मनीष रजक व डीएमसीएच के छात्र अविनाश कुमार माता-पिता के अपेक्षाओं पर खरा उतरने की सलाह दी. कहा कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती. इस कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए प्राचार्य डा एसीएस रेडी ने विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को पूर्ववर्ती छात्रों के अनुभव से लाभ उठाने को कहा. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया. विद्यालय की छात्रा सोनम, मनीषा व साक्षी ने नृत्य प्रस्तुत कर सबों कों मंत्र-मुग्ध कर दिया.

कार्यक्रम संचालन में पूर्ववर्ती छात्र सचिन सौरभ ने भरपुर सहयोग किया. — एसोसिएशन का चुनाव कार्यक्रम के बाद एसोसिएशन के पदाधिकारियों का चयन किया गया, जिसमें प्रभात कुमार को अध्यक्ष, उज्जवल कुमार को उपाध्यक्ष चुना गया, जबकि सचिव सचिन सौरभ, उपसचिव अविनाश कुमार, कोषाध्यक्ष प्रिंस कुमार, उपकोषाध्यक्ष नीतेश कुमार चुना गया. धन्यवाद ज्ञापन वरीय शिक्षक अरविंद कुमार ने किया. संचालन शिक्षक सुबोध कुमार यादव ने किया. शिक्षक शिवनंदन सिंह, निर्भय कुमार व अनिल सिंह समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें