सीतामढ़ी : रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के थापड़ गांव में शुक्रवार की शाम एक अर्ध विक्षिप्त ने चाकू मार कर कई लोगों को जख्मी कर दिया. बताया गया है कि गांव के बद्री साह का पुत्र मुकेश कुमार बेलसंड स्थित एक डाक घर के लैब से काम कर लौट रहा था. गांव में आने पर दशरथ बैठा नामक एक अर्ध विक्षिप्त ने चाकू से प्रहार कर दिया.
बचाव में आये मुकेश के चाचा विश्वनाथ साह को भी चाकू मार कर जख्मी कर दिया. उक्त और विक्षिप्त ने गांव के प्रगास बैठा व उसकी पत्नी को भी चाकू मार दिया. मुकेश व उसके चाचा को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.